scorecardresearch
 

दिल्ली में राशन की दुकानों पर 30 रुपए किलो मिलेगा प्याज

दिल्ली सरकार गुरुवार से राशन की दुकानों और मोबाइल दुकानों के जरिये प्याज की बिक्री 30 रुपए प्रति किलो के भाव पर कराएगी. यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली सरकार गुरुवार से राशन की दुकानों और मोबाइल दुकानों के जरिये प्याज की बिक्री 30 रुपए प्रति किलो के भाव पर कराएगी. यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

प्याज का बाजार अपेक्षाकृत अब शांत होने के मद्देनजर सरकार ने दाम घटाने का फैसला लिया है. बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने कहा, 'हम प्याज का भाव कम कराना चाहते हैं. सरकार ने इसे अब 30 रुपए प्रति किलो ग्राम की सब्सिडरी दर पर बेचने का निर्णय किया है.'

राज्य सरकार ने दिल्ली में राशन की 280 दुकानों की पहचान की है जिनके जरिए वह दिल्ली में सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा सचल दुकानों के जरिए भी सस्ता प्याज सुलभ कराया जा रहा है. दिल्ली सरकार इससे पहले सोमवार से 40 रुपए के भाव पर प्याज की बिक्री करा रही थी.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement