scorecardresearch
 

चुनाव पास देख सौगात की बौछार, अन्नश्री योजना का दायरा बढ़ा

दिल्ली कैबिनेट ने राशन के बदले  कैश देने की अन्नश्री योजना के नियमों को और आसान बना दिया है. अब राशन न पाने वाले ऐसे परिवार इस योजना में आवेदन कर पाएंगे, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है.

Advertisement
X

दिल्ली कैबिनेट ने एक बार फिर राशन के बदले कैश देने की अन्नश्री योजना के नियमों को और आसान बना दिया है. अब राशन न पाने वाले ऐसे परिवार इस योजना में आवेदन कर पाएंगे, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है और जिनके पास 2010 से पहले दिल्ली में रहने का प्रमाण मौजूद है.

दरअसल सरकार ने इससे पहले दो बार इस योजना के लिए नियम तय किए लेकिन इस स्कीम में फायदा पाने वाले परिवारों की दो लाख की तय संख्या हासिल नहीं हो पाई योजना राशन के बदले पैसा देने की है, जिन गरीब परिवारों को अब तक पीडीएस के तहत राशन नहीं मिलता, उन्हें अन्नश्री योजना में हर महीने 600 रुपए कैश मिलना है.
मगर हद तो यह है कि दिल्ली सरकार ऐसे दो लाख जरूरतमंद परिवारों को ढूंढ़ ही नहीं पा रही है. महज दो महीने पहले सरकार ने ऐसे परिवारों को ढ़ूंढ़ने का जिम्मा अपने विधायकों को भी दिया, फिर भी ले देकर फायदा पाने वालों को नंबर एक लाख तक पहुंच पाया. थक हार कर सरकार ने एक बार फिर इस योजना से फायदा लेने के नियमों को आसान बनाया है.

Advertisement

नए नियम के मुताबिक उन परिवारों को हर महीने 60 रुपए मिलेंगे जो सिर्फ तीन शर्तों को पूरा करते हैं. पहला कि उन्हें अब तक किसी योजना के तहत राशन न मिल रहा हो, दूसरा कि वो 1 जनवरी 2010 के पहले से दिल्ली में रह रहे हों और तीसराकि उनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम हो. सरकार की यह स्कीम लोगों की जेब में सीधे पैसा पहुंचाने की है, इसलिए इसे चुनावों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.

सरकार बेशक यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को इस योजना में लाने की कोशिश कर रही हो, मगर हकीकत तो यह है कि योजना के नियमों में बदलाव सरकार के ही एक ग़लत सर्वे का नतीज है, जिसमें तकरीबन 5 लाख 75 हजार गरीबों की पहचान की गई, लेकिन महज 70 हजार परिवार ही मिल पाए.

Advertisement
Advertisement