scorecardresearch
 

सोनी सुसाइड केस: दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश, BJP सांसद ने मांगा CM का इस्तीफा

सिसोदिया ने ट्वीट करके बताया, 'नरेला में AAP एक्टिविस्ट के आत्महत्या मामले में मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी का आदेश दिया है. डीएम नॉर्थ इस मामले की जांच करेंगे.'

Advertisement
X
AAP की महिला कार्यकर्ता ने किया सुसाइड
AAP की महिला कार्यकर्ता ने किया सुसाइड

आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सोनी के आत्महत्या मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी दी है.

सिसोदिया ने ट्वीट करके बताया, 'नरेला में AAP एक्टिविस्ट के आत्महत्या मामले में मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी का आदेश दिया है. डीएम नॉर्थ इस मामले की जांच करेंगे.'

पार्टी कार्यकर्ता पर लगाया था आरोप
पुलिस के मुताबिक, महिला ने मंगलवार दोपहर नरेला स्थित अपने आवास में जहर खाया था और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हुई थी. महिला ने एक पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

बीजेपी सांसद ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement