
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लेते हुए बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा की मान्यता (recognition) वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है.
दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने आज शुक्रवार को स्कूल की मान्यता रद्द करने संबंधी आदेश जारी किया.
शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना फीस वृद्धि और बार-बार चेतावनी के बावजूद और दिल्ली स्कूल एजुकेशन रूल्स (DESAR) के नियम और शर्तों का उल्लंघन करने के चलते बाल भारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

आदेश के मुताबिक स्कूल को शैक्षणिक स्तर 2021-22 का सेशन मान्यता के साथ पूरा करने दिया जाएगा, लेकिन शैक्षणिक सत्र पूरा होने के बाद स्कूल के सभी बच्चे अभिभावकों की मंजूरी के साथ पास के चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल या सरकारी स्कूल में ट्रांसफर किए जाएंगे, पहले से भुगतान किए गए फीस का एडजस्टमेंट कर दिया जाएगा.
इसे भी क्लिक करें --- बिना वैक्सीन लगाए टीचर्स-स्टाफ को 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली के स्कूलों में नहीं मिलेगी एंट्री
नए आदेश के बाद अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा में कोई एडमिशन नहीं ले सकेगा. वहीं मान्यता रद्द किए जाने के बाद स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ, चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों में संस्थाओं में एडजस्ट किए जाएंगे.