दिल्ली सरकार में गृह विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को तिहाड़ जेल का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए. कैलाश गहलोत ने तिहाड़ जेल नंबर-3 और 6 का दौरा किया. इस दौरान गृह सचिव चंचल यादव, जेल महानिदेशक सतीश गोलचा, अतिरिक्त महानिरीक्षण कारागार अजय कुमार बिष्ट, जेल उप महानिर्देशक राजीव सिंह समेत जेल विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री कैलाश गहलोत ने तिहाड़ जेल में विजिटर्स के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा अलग-अलग जेल फैक्ट्रियों के संचालन की समीक्षा कर प्रस्ताव दिया कि उत्पादन प्रबंधन, क्षमता और उत्पादों के मार्केटिंग में सुधार के लिए इन कारखानों को सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड किया जाना चाहिए.
मंत्री ने दिल्ली की जेलों में बढ़ रही कैदियों की भीड़भाड़ की भी जानकारी ली. इस संबंध में जेल मंत्री ने नरेला में प्रस्तावित जेल के निर्माण में और बापरोला में जेल के लिए भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कैदियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाने का प्रस्ताव रखा. दिल्ली की सभी जेलों में एक व्यापक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलाश गहलोत ने झंडा फहराया. इसे लेकर विवाद हुआ था. आम आदमी पार्टी के नेताओं और LG के बीच झंडा फहराने को लेकर कई बार विवाद हुआ था