scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने पेड़ों की कटाई के एवज में ली जाने वाली राशि बढ़ाई

देश की राजधानी में पेड़ों की संख्या में लगातार हो रही कमी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार ने पेड़ों की कटाई के एवज में दी जाने वाली राशि बढ़ाई
दिल्ली सरकार ने पेड़ों की कटाई के एवज में दी जाने वाली राशि बढ़ाई

देश की राजधानी में पेड़ों की संख्या में लगातार हो रही कमी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के बदले दी जाने वाली राशि बढ़ा दी है.

यह फैसला शुक्रवार को दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली प्रिवेंशन आफ ट्री एक्ट 1994 के तहत लिया. अब पेड़ों के बदले में ली जाने वाली राशि 28 हजार रुपये प्रति पेड़ को बढ़ाकर 34,500 रुपये कर दिया है. इसमें अगर काटे गए पेड़ के बदले दूसरा पेड़ लगा दिया जाता है तो 34,500 रूपये में से 15 हजार रुपये वापस कर दिए जाएंगे.

इसी प्रकार किसी कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए पेड़ काटे जाने पर अब 28 हजार प्रति पेड़ की जगह 57 हजार रुपये देने होंगे. प्रोजेक्ट पूरा होने पर यदि पेड़ लगा दिया जाता है तो 25 हजार रुपये वापस कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बुधवार को अंग्रेजी अखबार 'मेल टुडे ' ने एक खबर में पेड़ काटने के बदले दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई थी.

Advertisement

दिल्ली कैबिनेट ने साल 2010 में पेड़ों की कटाई के एवज में दी जाने वाली राशि को 28 गुना बढ़ाकर 1000 से सीधे 28,000 किया था. तब से इसमें कई वृद्धि नहीं हुई थी. फॉरेस्ट विभाग ने 2012 में राशि को बढ़ाकर 53,500 करने की मांग की थी लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसे लागू नहीं करने दिया था.

 

Advertisement
Advertisement