देश की राजधानी में लिंग निर्धारण करने वाले क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने इस वर्ष अप्रैल से अब तक 43 रेडियोलॉजी एवं जेनेटिक क्लीनिक का लाइसेंस रद्द कर दिया और 11 मशीनों को सील कर दिया है.
उपायुक्त (राजस्व) अंकुर गर्ग ने कहा, 'अप्रैल से राजस्व विभाग ने पीसी एवं पीएनडीटी कानूनों का उल्लंघन करने वाले 299 स्थानों की जांच की जिस दौरान 96 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और 38 शिकायतों की जांच की गई.'
उपायुक्तों एवं सबडिविजनल मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की. 43 पंजीकरणों को रद्द करने के अलावा दिल्ली सरकार ने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए.