scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को त्योहारों पर तोहफा, फेस्टिवल पैकेज का ऐलान

दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक मेगा उत्सव पैकेज देने का फैसला किया है. खपत व्यय को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के वास्ते दिल्ली सरकार ने 2018-21 के दौरान सरकारी कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन फेयर (LTC) के बदले एक विशेष नकद पैकेज की घोषणा की है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार का ऐलान
  • कर्मचारियों को एलटीसी के बदले विशेष नकद पैकेज मिलेगा
  • दिल्ली सरकार ने स्पेशल फेस्टिवल पैकेज देने का किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को सौगात दी है. दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक मेगा उत्सव पैकेज देने का फैसला किया है. खपत व्यय को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2018-21 के दौरान सरकारी कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन फेयर (LTC) के बदले एक विशेष नकद पैकेज देने की घोषणा की है.

दिल्ली सरकार कर्मचारियों को एडवांस फेस्टिवल पैकेज देने को कहा है. कोरोना संकट में मुहैया सेवाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ये इनसेंटिव लेकर आई है. वित्त विभाग ने जारी बयान में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरे देश में लॉकडाउन लागू था, परिवहन ठप था, होटल बंद थे, उस दौरान दिल्ली सरकार ने महसूस किया कि सरकारी कर्मचारी देश में कहीं जाने या अपने होम टाउन नहीं जाए पाए. इसलिए ये कर्मचारी 2018-21 की अवधि का अपना एलटीसी भी नहीं ले पाए. लिहाजा दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को एलटीसी की एवज में नकद देने का फैसला किया है ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले और खपत व्यय भी बढ़ें.

दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि जो कर्मचारी बिज़नेस क्लास हवाई किराये के हकदार हैं, उन्हें 36,000 LTC मिलेंगे. वहीं  20,000 रुपये उन कर्मचारियों को मिलेंगे, जो इकोनॉमी क्लास के हकदार हैं. अंतिम में जो कर्मचारी किसी भी श्रेणी के रेल किराये के हकदार हैं उन्हें 6000 रुपये मिलेंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दूसरी तरफ, सरकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 31 मार्च 2021 तक त्योहारों पर कर्मचारियों को अग्रिम तौर पर स्पेशल फेस्टिवल पैकेज मुहैया कराया जाएगा. इस पहल के तहत पैकेज की राशि 10 हजार रुपये होगी जो ब्याज मुक्त होगी. यह राशि  कर्मचारियों को अग्रिम तौर पर दी जाएगी. पहले यह प्रावधान केवल नॉन गजटेड कर्मचारियों के लिए था, अब यह गजटेड और नॉन गजटेड दोनों कर्मचारियों के लिए लागू होगा.

 

Advertisement
Advertisement