scorecardresearch
 

G-20 की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने पैदल निकले दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना

एलजी वीके सक्सेना इंडिया गेट के आस-पास नई दिल्ली इलाके में दौरा कर रहे हैं. उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं. वहीं एलजी को जो खामियां दिखाई दे रही हैं, उनको लेकर वह अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फाइल फोटो)
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (फाइल फोटो)

दिल्ली में सितंबर महीने में जी20 समिट होने जा रही है. इस समिट को लेकर दिल्ली में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं इसको देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से 8,9 और 10 तारीख को छुट्टी का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना इन तैयारियों का जायजा खुद ले रहे हैं. 

एलजी वीके सक्सेना इंडिया गेट के आस-पास नई दिल्ली इलाके में दौरा कर रहे हैं. उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं. वहीं एलजी को जो खामियां दिखाई दे रही हैं, उनको लेकर वह अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. वह बिना गाड़ी के पैदल ही इंडिया गेट सर्किल का दौरा कर रहे हैं.  

G20 समिट: बैंक-स्कूल बंद, बसों पर भी पाबंदी... अगले महीने दिल्ली में 3 दिन लागू होंगे ये नियम
 

वहीं सड़कों पर साफ-सफाई कैसी है, इसका निरीक्षण भी खुद कर रहे हैं. एलजी सक्सेना सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा ले रहे हैं. उनके साथ कंसर्न डिपार्टमेंट के कई अधिकारी और साथ में दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. 

दिल्ली में G20 समिट से पहले 'कारकेड' रिहर्सल आज, इन रास्तों पर जाने से बचें वाहन चालक
 

Advertisement

8,9,10 सितंबर को दिल्ली में जी20 की बैठक 

बता दें कि दिल्ली में 8,9 और 10 सितंबर को आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के नवनिर्मित भवन में जी-20 देशों की बैठक होनी है. इसके लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा. इसी के साथ, दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी भी तैयार कर ली है.  

 

Advertisement
Advertisement