scorecardresearch
 

नेताओं से संबंध बता करते थे ठगी, कांग्रेस ऑफिस के क्लर्क समेत 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक कांग्रेस दफ्तर में साल 2000 से काम कर रहा भीम पंडित गैंग के बाकी सदस्यों की पार्टी दफ्तर में एंट्री करवाता था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • नेताओं से संबंध बताकर लेते थे झांसे में
  • फॉर्म हाउस को बताते थे अपना दफ्तर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाएं भी सामने आ रही थीं. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस कार्यालय के एक क्लर्क समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर मल्टी करोड़ी फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है.

बताया जाता है कि यह गैंग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए फार्म हाउस को अपना दफ्तर बताता था. गैंग का सरगना रितेश तिवारी नाम का शख्स है. वहीं, इस मामले में भीम पंडित को भी गिरफ्तार किया गया है. भीम पंडित ऑल इंडिया कांग्रेसी कमेटी (एआईसीसी) के 24 अकबर रोड स्थित दफ्तर में बतौर क्लर्क कार्यरत है.

Advertisement

यूपी में नहीं हो रहा क्राइम कंट्रोल, कानपुर के बाद तीन और अपहरण

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक कांग्रेस दफ्तर में साल 2000 से काम कर रहा भीम पंडित गैंग के बाकी सदस्यों की पार्टी दफ्तर में एंट्री करवाता था. कांग्रेस कार्यालय में भीम पंडित लोगों को इस झांसे में लेता था कि रितेश तिवारी और गैंग के बाकी सदस्यों के नेताओं से अच्छे संबंध हैं. इस तरह से कोई भी आसानी से शिकार हो जाता था.

यूपी में रोज बन रहे गुंडाराज के रिकॉर्ड, गोरखपुर में हत्या पर प्रियंका का तंज

लोगों को अपने झांसे में लेने के बाद शातिर ठगों का यह गैंग संबंधित व्यक्ति को एक फॉर्म हाउस पर बुलाता था, जिसे रितेश तिवारी ने किराए पर ले रखा था. वहां कई गार्ड रहते थे. महंगी गाड़ियां खड़ी रहती थीं. व्यक्ति के वहां पहुंचने पर उसकी बाकायदा जांच की जाती थी. मोबाइल फोन वगैरह बाहर ही रखवा कर तब उसे एंट्री दी जाती थी. इसे ठग अपना दफ्तर बताते थे. इस तरह पांच लोगों का ये गैंग लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने में सफल हो जाता था.

Advertisement
Advertisement