घने कोहरे के कारण दृश्यता घटने से आईजीआई हवाईअड्डे पर सोमवार को 50 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही बाधित हुई. कम दृश्यता की वजह से सुबह में 7.55 बजे दम्माम से दिल्ली आने वाले जेट एयरवेज के एक विमान को जयपुर भेज दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि तड़के ही हवाईअड्डे पर कोहरा बढ़ने लगा और सुबह में साढ़े पांच बजे के बाद यह काफी घना हो गया. सभी तीनों रनवे पर रनवे दृश्यता घट कर 100 मीटर से कम रह गयी जिससे विमान उड़ान नहीं भर पाये.
एक विमान के लिए न्यूनतम रनवे दृश्यता रेंज आकार के हिसाब से 125 मीटर और 150 मीटर है. इसके कारण सुबह की अधिकतर उड़ानें देरी का शिकार हुईं.
सीएटी-थी्र बी इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का इस्तेमाल कर विमानों को उतारा गया. धीरे धीरे कोहरा छंटना शुरू होने पर सुबह में करीब नौ बजे के बाद परिचालन सामान्य हुआ.