दिल्ली का दमकल विभाग इस वक्त दिवाली को लेकर हाई अलर्ट पर है. दिल्ली में संकरी गलियों वाले ऐसे 22 इलाकों की पहचान कर ली गई है जहां दिवाली को लेकर फायर विभाग की तमाम टीमें मुस्तैद रहेंगी. दरअसल, पिछले साल दिवाली के मौके पर 256 आग की घटनाओं की कॉल मिली थी. जिसमें सबसे ज्यादा कॉल शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच थीं.
दमकल विभाग के डायरेक्टर विपिन कैंटल ने कहा कि फायर विभाग के कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं और ऐसे स्थानों की पहचान की कर ली गई है. फायर कंट्रोल रूम इंचार्ज केसी गुप्ता ने कहा कि दमकल विभाग ने कुल ऐसी 22 जगहों की पहचान की है जहां से फायर स्टेशन काफी दूर है. इन जगहों पर दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी वक्त लग सकता है. यह ऐसे इलाके हैं जहां ज्यादा कमर्शियल एक्टिविटीज होती हैं. इन इलाकों में बिजली के तारों का जाल बिछा हुआ है. आपको बता दें कि पिछले साल दिवाली पर पूरी दिल्ली में करीब 20 फायर पोस्ट बनाए गए थे.पेपर मार्केट, गाजीपुर, यमुना विहार, न्यू फायर स्टेशन साइट नए फायर पोस्ट हैं. जबकि बाकी वो इलाके हैं जहां हर साल फायर पोस्ट बनाई जाती हैं. पुलिस स्टेशन लाल कुआं चांदनी चौक, मेहरौली थाना, लाहौरी गेट थाना महिपाल पुर चौक, सदर बाजार, पहाड़गंज, बाराटोंटी चौक, घिटोरनी, भाटी माइंस का इलाका, शाहदरा, गांधीनगर, भलस्वा उन इलाकों में शामिल हैं.
दिवाली के दिन दमकल कर्मियों की 24 घंटे तैनाती
फायर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दीपावली के दिन 22 संवेदनशील और संकरे इलाकों में आग की घटनाएं सामने आने पर दमकल की गाड़ियों के साथ तुरंत पहुंचकर मदद मुहैया कराएंगे. दिवाली के दिन 24 घंटे दमकल की गाड़ियां और कर्मचारी इन इलाकों में तैनात किए जाएंगे.
इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
संकरे इलाकों में जाने के लिए 10 बाइक्स, 10 इनोवा, क्यूआरटी जैसी छोटी गाड़ियां भी तैयार की जाएंगी जो फर्स्ट रिस्पांडर व्हीकल के रूप में काम करेंगे. इन गाड़ियों को सदर बाजार, चांदनी चौक, शाहदरा और भलस्वा जैसे तंग गलियों वाले इलाकों में भेजा जाएगा. जब पूरी दिल्ली दिवाली मना रही होगी उस समय दमकल विभाग के करीब 2200 कर्मचारी 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. आग की घटना की सूचना दमकल विभाग की हेल्पलाइन 101 के अलावा दिल्ली पुलिस की नई कॉमन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके भी सूचित किया जा सकता है.