scorecardresearch
 

दिल्ली: दमकल की 20 गाड़ियों ने बुझाई स्वरूप नगर के एक गोदाम में लगी आग

आग किस वजह से लगी, इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. साथ ही गोदाम में कितने लोग मौजूद थे, लोग थे भी या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर गोदाम से आग की लपटें उठती दिखी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters)

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों तक आग बुझाने का प्रयास किया गया. काफी मेहनत के बाद आग बुझा दी गई है. अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग किस वजह से लगी, इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. साथ ही गोदाम में कितने लोग मौजूद थे, लोग थे भी या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर गोदाम से आग की लपटें उठती दिखी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी.

सूचना पाकर दमकल विभाग की ओर से 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. एक हफ्ते पहले ही दिल्ली के तुगलकाबाद में एक गोदाम में आग लगी थी. यह आग प्लास्टिक के सामान रखे जाने वाले गोदाम में लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी प्रकार का नुकसान होने से बच गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement