scorecardresearch
 

दिल्ली: कड़कड़डूमा में एक बहुमंजिला इमारत में आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली में सोमवार सुबह कड़कड़डूमा के पास निपुल टावर नाम की इमारत में आग लग गई. आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली में सोमवार सुबह कड़कड़डूमा के पास निपुल टावर नाम की इमारत में आग लग गई. आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक सामुदायिक भवन में सोमवार सुबह आग लग गई. इस बहुमंजिला इमारत की छठी मंजिल से आग की लपटें उठती देखी गई. लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को ही में मुंबई में भी एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी जिससे काफी नुकसान हुआ था. मुंबई के पवई इलाके में 21 मंजिला इमारत की 14वीं और 15वीं मंजिल में शनिवार को आग लग जाने से सात लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे. मरने वालों में पांच ऐसे लोग थे, जो लोगों को आग से बचाने के लिए गए थे.

Advertisement
Advertisement