scorecardresearch
 

मांझे में फंसी गर्दन, रेलिंग से टकराई बाइक, बच्ची की मौत, चाचा का टूटा पैर

दो दिन पहले चाचा और भतीजी बाइक से दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे कि अचानक बदरपुर फ्लाईओवर पर बाइक चला रहे चाचा के गर्दन में मांझा उलझ गया, जिस वजह से बाइक रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, चाचा का पैर टूट गया. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
पांच वर्षीय बच्ची दृशा (Photo-AajTak)
पांच वर्षीय बच्ची दृशा (Photo-AajTak)

दिल्ली की सड़क पर बाइक सवार हो, साइकल सवार हो या पैदल यात्री, मांझे से कई लोगों की जान चली भी गई और कई लोगों की जान पर भी बन आई. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर इलाके का है.

दो दिन पहले चाचा और भतीजी बाइक पर सवार होकर दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे कि अचानक बदरपुर फ्लाईओवर पर बाइक चला रहे चाचा की गर्दन में मांझा उलझ गया, जिस वजह से बाइक का बैलेंस बिगड़ा और रेलिंग से बाइक टकरा गई. इस हादसे में इलाज के दौरान शुक्रवार शाम 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस पांच वर्षीय बच्ची का नाम दृशा है. दृशा अपने घर में एक ही लड़की थी, उसका दो भाई एक बड़ा और छोटा है. इस घटना के बाद पूरा परिवार शोक में है.

Advertisement

dhrishya_071319084923.jpgपांच वर्षीय बच्ची

बता दें कि 11 जुलाई की शाम 6 बजे के करीब चाचा मोहन बदरपुर से अपनी प्यारी भतीजी को बाइक पर बिठाकर फरीदाबाद अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे कि अचानक बदरपुर फ्लाईओवर के ऊपर गले में माझा फंस गया. जब तक उसे निकाल पाते बाइक का बैलेंस बिगड़ा और रेलिंग से टकरा गई.

drishya-uncle_071319085013.jpgचाचा मोहन

चाचा और भतीजी इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल अपोलो में भर्ती करा दिया. बच्ची दृशा के सिर में ज्यादा चोट लगने से ब्लड ज्यादा जम गया था जिसके कारण इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

वहीं, चाचा मोहन अस्पताल में भर्ती हैं. मोहन का दो जगहों से पैर टूट गया है और शरीर पर काफी चोटें भी आई हैं. पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल ने आज बच्ची की डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement
Advertisement