scorecardresearch
 

जेलों में भी कोरोना को हराने की कवायद, कैदियों को लगाई जा रही वैक्सीन

कोरोना की नई लहर भी अति सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल के अलावा रोहिणी और मंडोली जेल में ना सिर्फ कैदियों बल्कि जेल स्टाफ तक को अपनी चपेट में ले रही है. अब जेल प्रशासन, दिल्ली सरकार की मदद से जेल में बंद 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के कैदियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रही है.

Advertisement
X
कैदियों को दिया जा रहा कोरोना की वैक्सीन (फाइल फोटो)
कैदियों को दिया जा रहा कोरोना की वैक्सीन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
  • कैदियों की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन सतर्क
  • दिल्ली सरकार की मदद से हो रहा वैक्सीनेशन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. केजरीवाल सरकार को उम्मीद है कि इससे कोरोना के चेन को ब्रेक करने में मदद मिलेगी. वहीं दिल्ली की जेलों में बंद कैदियों में भी कोरोना फैलने का डर सता रहा है. जिसके बाद यहां बंद कैदियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. रोहिणी जेल में बंद 50 कैदियों को कोविड वैक्सीन दी गई  है. दिल्ली की जेलों में पिछले साल भी कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था. हालत ये हुई थी कि साल 2020 में कोरोना से 2 कैदियों की मौत भी हो गई थी.

कोरोना की नई लहर भी अति सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल के अलावा रोहिणी और मंडोली जेल में ना सिर्फ कैदियों बल्कि जेल स्टाफ तक को अपनी चपेट में ले रही है. अब जेल प्रशासन, दिल्ली सरकार की मदद से जेल में बंद 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के कैदियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रहा है.

17 अप्रैल को दिल्ली के रोहिणी जेल में बंद 50 कैदियों को डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर की मदद से वैक्सीन लगाई गई. सभी कैदियों को भारी सुरक्षा के बीच जेल के बाहर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वहां वैक्सीन दी गई. इसके पहले 23 मार्च को दिल्ली के तिहाड़ जेल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हुई थी.

अब तक तिहाड़ जेल में 262 कैदियों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि रोहिणी जेल में 68 और मंडोली जेल में 33 कैदियों को वैक्सीन दी गई है. कुल मिलाकर 363 कैदियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement