scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: फनी मीम्स और वीडियो वॉर, कौन हो रहा ज्यादा क्रिएटिव

दिलचस्प बात यह भी है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियोज और मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं. लोग इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
(Photo- Tweet By Aam Aadmi Party)
(Photo- Tweet By Aam Aadmi Party)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इस बार प्रचार में सोशल मीडिया का तड़का देखने को मिल रहा है. दरअसल, इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हुई कि आम आदमी पार्टी ने वीडियो और फनी मीम्स के जरिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जिस दिन दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था उस दिन ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ फिल्म का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया और लिखा, ‘आपवेंजर्स असेंबल’.

इसके बाद AAP के ही ट्विटर हैंडल से शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ के भी एक सीन का मीम बनाकर डाला गया था, जिसमें शाहरुख एक डायरी पढ़ते दिखते हैं. AAP ने कैप्शन लिखा, ‘मनोज तिवारी BJP के अंदर आने वाली MCD का रिपोर्ट कार्ड पढ़ते हुए.’

Advertisement

इसके अलावा AAP के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें कांग्रेस और बीजेपी को दो भाइयों की तरह दिखाया.उनके घर के बीच एक दीवार खड़ी है जो टूट नहीं रही है और उस दीवार को केजरीवाल के रूप में दिखाया गया है.

इस वीडियो पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल उसी वीडियो में राष्ट्रवाद दिखाते हुए उसे नए तरीके से पेश कर दिया. बीजेपी ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री से लोगों के सामने अदालत में कुछ सवाल भी पूछे गए.

आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक और ट्वीट में शाहरुख खान और काजोल का फोटो पोस्ट किया, जिसमें शाहरुख खान को अरविंद केजरीवाल और काजोल को दिल्ली बताया गया. दिलचस्प बात ये है कि इस फोटो में मौजूद एक और अभिनेता सिद्धार्थ राय को मनोज तिवारी बता दिया गया. कैप्शन में मनोज तिवारी को टैग कर 'ऑल द बेस्ट' लिख दिया.

यह फोटो बाजीगर फिल्म का है. फोटो पर बीजेपी ने जवाब देते हुए लिखा, 'इस फिल्म में शाहरुख खान ने उस विलेन की भूमिका निभाई जो काजोल के परिवार के खिलाफ साजिश रचता है और उनकी बहन को मारते हैं. और अंत में वे अपने अपराध की सजा पाते हैं, यही दिल्ली में केजरीवाल के साथ भी होगा.'

Advertisement

इतना ही नहीं इस फोटो पर कांग्रेस में भी जवाब दिया और दिल्ली कांग्रेस के आधिकारिक टिटर हैंडल से ट्वीट किया, 'फोटो में काजोल (दिल्ली) दोनो में से किसी की तरफ रुचि नहीं दिखा रही हैं और असल में कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही हैं. हम आपको भरोसा देना चाहते हैं कि आप दोनों से हम दिल्ली को बचाएंगे.'

दिलचस्प यह भी है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो और मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.

इसी बीच दिल्ली ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का पुराना वीडियो भी ट्वीट किया जिसकी पृष्ठभूमि में विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के कैम्पेन सांग 'लगे रहो केजरीवाल' की धुन बज रही है. इस वीडियो में मनोज तिवारी डांस करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि इस वीडियो पर दिल्ली बीजेपी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. चुनाव आयोग को लिखे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि यह आईटी एक्ट का उल्लंघन है, साथ ही हमारे नेता की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है. मनोज तिवारी पार्टी के स्टार कैंपेनर हैं. यह उनके सम्मान पर प्रहार है. साथ ही बीजेपी ने AAP को 500 करोड़ का मानहानि नोटिस भी भेजा है.

Advertisement

इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के IT मीडिया हेड अंकित लाल का कहना है कि अब ऐसे क्रिएटिव वीडियो लोगों का ध्यान ज्यादा खींचते हैं. और इसके जरिए लोगों का अटेंशन ज्यादा मिल रहा है.

कुल मिलाकर दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव अभी धीर-धीरे तेज हो रहा है लेकिन पार्टियों का यह सोशल वार लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लोग इसपर जमकर चुटकी ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement