दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार शून्य पर सिमटना पड़ा है. पिछली बार की तरह कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है. इस हार के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने अपना इस्तीफा दे दिया. सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है.
Congress Interim President Sonia Gandhi accepts resignation of Delhi Congress Chief Subhash Chopra and State Party Incharge PC Chacko. Shakti Sinh Gohil has been appointment interim AICC incharge of Delhi. pic.twitter.com/rzLO70jecW
— ANI (@ANI) February 12, 2020
कांग्रेस की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. शक्ति सिंह गोहिल को फिलहाल दिल्ली प्रदेश का अंतरिम प्रभार दिया गया है. गोहिल के पास बिहार का भी जिम्मा है. हालांकि कांग्रेस ने सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको के योगदान की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: 'हर काम देश के नाम' अभियान चलाएगी मोदी सरकार, जनता को बताएगी अपनी योजनाएं
दिल्ली में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा है. हार के तुरंत बाद सुभाष चोपड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उसके बाद पीसी चाको ने भी इस्तीफा दे दिया. बता दें कि कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी वोट दिल्ली में मिले हैं, जो कि 4 लाख से भी कम है.
दिल्ली प्रदेश के चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंपा. पीसी चाको ने बातचीत में कहा, 'बतौर दिल्ली इंचार्ज मैंने 4 साल कंप्लीट किया. अपने हिसाब से मैंने अपना बेहतर दिया लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब 1 महीने पहले मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश की थी. लेकिन मुझे दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने तक दिल्ली प्रभारी की जिम्मेदारी का वहन करने के लिए कहा गया. रिजल्ट के बाद कांग्रेस की खराब हालत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है.'
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- सिलेंडर के दाम में इजाफा असली करंट