राजधानी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले सिथेंटिक एथलेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया. 11 महीने पहले मनीष सिसोदिया ने ही इस सिथेंटिक ट्रैक का शिलान्यास किया था.
गौरतलब है कि 11 महीने बाद लगभग 5 करोड़ की लागत से ये ट्रैक बनकर तैयार हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाया. मनीष सिसोदिया ने इस सिथेंटिक ट्रैक के अलावा स्टेडियम में बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था करने का ऐलान किया. इस कार्यक्रम में खेल जगत से सुशील कुमार और विजेंद्र कुमार जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं और दौड़ने के लिए बनाए गए इस सिंथेटिक ट्रैक के लिए दिल्लीवासियों को बधाई भी दी.
8 लेन वाले 400 मीटर लंबे सिंथेटिक ट्रैक को खिलाड़ी दौड़ने की प्रैक्टिस के लिए इस्तेमाल करेंगे. सामान्य कांक्रीट की ज़मीन पर दौड़ने से खिलाड़ियों के घुटनों पर असर होता है, जिससे खिलाड़ी की क्षमता में कमी आती है. इस ट्रैक को सामान्य लोग भी दौड़ने और कसरत के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए दिल्ली सरकार की आने वाली पॉलिसी का भी ज़िक्र किया. इसके अलावा दिल्ली के जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे उनका आगे का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री ने दिल्ली की ग्रामसभाओं की जमीन को भी बच्चों के खेलने के लिए दिए जाने का ऐलान किया. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने राजधानी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलप्रिय वातावरण देने का विश्वास जताया.