scorecardresearch
 

सिसोदिया का पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला, कहा- देश में लोकतंत्र की हत्या कर दी

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार में सचिव रहे राजेंद्र कुमार पर बोलते हुए कहा कि राजेंद्र कुमार को सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल का नाम लेने के लिए प्रताड़ित किया गया.

Advertisement
X
सिसोदिया का पीएम पर हल्ला बोल
सिसोदिया का पीएम पर हल्ला बोल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देश में लोकतंत्र की हत्या कर दी है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के जीतने के बाद से ही इन लोगों ने हमें परेशान करना शुरू कर दिया था. सिसोदिया बोले कि मेरे दफ्तर पर सीबीआई रेड की गयी, मुझे परेशान किया जा रहा है.

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार में सचिव रहे राजेंद्र कुमार पर बोलते हुए कहा कि राजेंद्र कुमार को सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल का नाम लेने के लिए प्रताड़ित किया गया. सीबीआई द्वारा राजेंद्र कुमार को टॉर्चर किया गया है, उनपर इतना दबाव बनाया गया कि वो मजबूरन स्वेछिक सेवानिवर्ती मांग रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि आप की सरकार के खिलाफ सीबीआई ने 9 केस दर्ज कराए है, सतेंद्र जैन और मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है, कई चीज सामने आयी हैं. पिछले कई महीनों से दिल्ली सरकार को डिसेबल करने की कोशिश हो रही है.

Advertisement

सिसोदिया ने कहा कि राजेंद्र कुमार पर झूठे आरोप लगाए गए, उन पर दबाव बनाया गया कि वे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोल दें. राजेंद्र और उनके साथियों के साथ मार पीट हुई. सिसोदिया ने कहा कि मैं राजेंद्र कुमार की हिम्मत की दाद देता हूं कि उन्होंने मिस्टर बंसल जैसा कोई कदम नहीं उठाया. मनीष सिसोदिया बोले कि पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के चुनावों में जनता पीएम मोदी और बीजेपी को जवाब देगी.

Advertisement
Advertisement