उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसे एक टेंपो में आगे की सीट नहीं दी गई थी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक परिवार ने उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव जाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था.
फिलहाल पुलिस ने दीपक नामक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल की गई बंदूक व 11 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं. यह घटना गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे तिमारपुर के एमएस ब्लॉक के पास हुई, जहां गश्त कर रहे कर्मचारियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. सूत्र ने बताया, "कर्मचारियों ने फुटपाथ पर खून से लथपथ एक व्यक्ति को देखा, जबकि स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे."
यह भी पढ़ें: नशे से रोका तो पति बना हैवान, दुपट्टे से पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आरोपी पति और सास गिरफ्तार
पीड़ित की पहचान 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक थे. उन्हें एचआरएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें बाएं गाल पर लगी थी, जबकि कई अन्य गोली चेहरे पर लगी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि छह महीने पहले सुरेंद्र सिंह के सीआईएसएफ से रिटायर होने के बाद परिवार उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था.
सूत्र ने बताया कि उन्होंने एक टेम्पो किराए पर लिया और अपना सामान उसमें लोड किया. तभी सुरेंद्र और दीपक के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि आगे की सीट पर कौन बैठेगा. पुलिस सूत्र ने बताया कि जब सुरेंद्र ने सामान लोड होने के कारण आगे की सीट पर बैठने पर जोर दिया, तो दीपक आक्रामक हो गया और पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.