scorecardresearch
 

दिल्ली: डिप्टी CM सिसोदिया ने एमसीडी कमिश्नरों को दी नसीहत, प्लान लाएं नहीं तो जाएं

दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब एक्शन में हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तीनों नगर निगम(एमसीडी) के कमिश्नरों को नसीहत दी कि तीन हफ्तों में निगम को घाटे से निकालने के लिएकोई प्लान लेकर आइए या फिर जाइए. सिसोदिया एमसीडी के कमिश्नरों के साथ बैठक कर रहे थे.

Advertisement
X

दिल्ली में केजरीवाल सरकार अब एक्शन में हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तीनों नगर निगम(एमसीडी) के कमिश्नरों को नसीहत दी कि तीन हफ्तों में निगम को घाटे से निकालने के लिए कोई प्लान लेकर आइए या फिर जाइए. सिसोदिया दिल्ली एमसीडी के कमिश्नरों के साथ बैठक कर रहे थे.

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि तीनों निगम घाटे में क्यों चल रहे हैं, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. तीनों नगर निगम के आयुक्तों को कहा गया है कि वह तीन हफ्ते में निगम को घाटे से उबारने का ऐसा प्लान बताएं कि निगम एक साल में कैसे घाटे से निकलेगा. अगर वह प्लान ला सकते हैं तो ठीक है, वरना किसी और को उनकी जगह लाया जाएगा. दिल्ली नगर निगम की आर्थिक हालत हमेशा से ही खराब रही है, लेकिन करीब तीन साल पहले एक नगर निगम को तीन हिस्सों में बांटते वक्त दलील दी गई थी कि इससे पारदर्शिता आएगी और रिश्तवखोरी की परंपरा बंद होगी.

हालांकि फैसला राजनीतिक भी था. निगम बंटवारे के बाद तीन हिस्सों में बंटकर कमजोर हो गया. याद रहे कि केंद्र सरकार से मिलने वाली मदद से दिल्ली सरकार नगर निगम को अपने बजट से सहायता देती है. इसलिए दिल्ली की नई 'आप' सरकार का कहना है कि वह नगर निगम को पटरी पर लाना चाहती है और उसका मानना है कि भ्रष्टाचार के चलते नगर निगम घाटे में है और अब निगमों के ऊपर है कि वह क्या प्लान लेकर आते है. उसके बाद दिल्ली सरकार आगे के एक्शन प्लान पर विचार करेगी.

Advertisement
Advertisement