दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश की मौत में साजिश की आशंका जताई है. साथ ही स्कूल पर लापहरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा है कि बच्चे के पिता की बात पर गौर ही नहीं किया जा रहा.
पिता ने लगाया दुराचार का आरोप
दिव्यांश के पिता ने बच्चे से दुराचार की आशंका जताई है. दिव्यांश के पिता रामहेत ने कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस मुझसे सवाल क्यों नहीं पूछ रही? जाहिर है मामले को दबाया जा रहा है. इस बीच, एसडीएम ने भी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें कहा गया है कि स्कूल अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा. दिव्यांश के पिता ने दिल्ली पुलिस से 25 सवाल पूछे हैं. स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिव्यांश के पिता ने कहा कि क्यों स्कूल से उसके गायब होने की बात छुपाई गई. इसके अलावा पुलिस को स्कूल की ओर से क्यों सूचना नहीं दी गई. उन्होंने ये भी पूछा कि दिव्यांश अकेले टैंक तक कैसे गया जबकि स्कूल में इतनी सुरक्षा का दावा किया जाता है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कहीं जाते हुए वह क्यों नहीं दिख रहा.
No action is being taken; why is the Police not asking me questions? Obviously the case is being suppressed: Father of Ryan student
— ANI (@ANI_news) February 6, 2016
सिसोदिया ने इसलिए बताई साजिश
I saw the dead body, there were some red marks & private parts had cotton on them: Father of Ryan student who died pic.twitter.com/OQb5eQ3hKg
— ANI (@ANI_news) February 6, 2016
पिता ने उठाए ये सवाल


सिसोदिया बोले- कार्रवाई करेंगे
सिसोदिया ने कहा, 'रिपोर्ट चिंता में डालती है कि प्राइवेट स्कूल इतना लापरवाह कैसे हो सकता है. मैनेजमेंट और स्टाफ बच्चों की सुरक्षा के साथ इतना खिलवाड़ कर रहा है तो मन में डर पैदा होता है. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.' उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी.
30 जनवरी को हुई थी मौत
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाला छह साल का दिव्यांश 30 जनवरी को स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिर गया था. पुलिस को पहली जानकारी स्कूल प्रशासन के बजाय अस्पताल से मिली थी. अस्पताल पहुंचने तक वह दम तोड़ चुका था.
अब तक क्या