दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. सिसोदिया को रविवार को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल जारी है. आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की.
बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यदि AAP सरकार निर्दोष थी तो:
1. AAP सरकार ने दागी उत्पादक नीति को क्यों वापस लिया?
2. अब तक सह-अभियुक्त में से किसी को भी शराब घोटाले में जमानत नहीं क्यों नहीं मिली है?
3. अदालत ने 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड में सिसोदिया को क्यों भेजा?
स्कूलों के निर्माण का दावा आपको भ्रष्टाचार के लिए लाइसेंस नहीं देता है!"

दिल्ली के मंत्री आप नेता गोपाल राय ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर, बैंक, गांव से छापेमारी से सीबीआई को कुछ नहीं मिला. और अब भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई पॉलिसी में हेराफेरी का आरोप लगा रही है. जबकि इस पॉलिसी के अंतिम में मोहर LG ने लगाई थी. LG से क्यों पूछताछ नहीं हो रही? ये घोटाले की जांच नहीं है. ये राजनीतिक साज़िश है. शराब नीति की जांच होती तो LG को जांच के लिए बुलाया जाता.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब वह 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.
आम आदमी पार्टी ने गौतम अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आप ने ट्वीट किया, "Modi जी, Adani के घर में ऐसे पुलिस घुसाकर दिखाएं, तो हम भी मानें. जो Party गरीबों को स्वास्थ्य और शिक्षा मुहैया करने पर काम करती है, उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस भेजकर धर-पकड़ना, कायरता नहीं तो और क्या है?"
आप नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में ऐसी तानाशाह सरकार चल रही है, जिसने सर्वेश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री, लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. लेकिन उनके ख़िलाफ़ छापेमारी में कुछ नहीं मिला. राजनीतिक कारणों से अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए, अडाणी से ध्यान हटाने के लिए मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे समय में यह कार्रवाई हुई जब अडाणी मामले में संसद में जेपीसी की मांग हुई है. उन्होंने कहा कि 3 घंटे के लिए सीबीआई और ED मुझे दो, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडाणी अंदर चले जाएंगे.
कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी. सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा.
दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंची है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है. इस दौरान आप कार्यकर्ता आदिल खान ने दिल्ली पुलिस का विरोध करते हुए सवाल किया कि क्या आपने दिल्ली में आपातकाल लगाया है? आप आप मुख्यालय में कैसे प्रवेश कर सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम मत करो. यह कैसी दादागिरी है. यहां पर सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आदिल खान समेत बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस का विरोध किया.
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एक और उदाहरण है कि कैसे भाजपा विपक्ष को डराने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. यह सत्ता का एक दुरुपयोग और लोकतंत्र पर हमला है. इस तरह का दमन हमारे राष्ट्र की नींव को कमजोर करता है और इसका विरोध किया जाना चाहिए.
सीबीआई ने सिसोदिया की पेशी के दौरान कोर्ट से कस्टडी की मांग की. इस पर जज ने पूछा कि कस्टडी क्यों चाहिए. जवाब में सीबीआई ने दलील दी है कि उन्हें आगे की जांच के लिए कस्टडी की जरूरत है. वहीं सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कस्टडी देना गलत होगा.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया.
CBI का कहना है कि हम कस्टोडियल पूछताछ के लिए 5 दिन पुलिस कस्टडी की मांग कर रहे हैं. 2 लोक सेवकों सहित 7 अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही चार्जशीट दायर की गई है.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है. जिस चीज को संसद नहीं चली, वो गायब हो गई. केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है? जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा विपक्षी नेताओं पर और एक्शन होगा.
Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia leaves from the CBI Headquarters.
— ANI (@ANI) February 27, 2023
He was arrested by CBI in connection with a liquor scam case. pic.twitter.com/bUWF1whMiF
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
🔥 @AAPOdisha Protests against the arrest of India's Finest Education Minister, @msisodia by PM Modi's CBI 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
The clear question is why punish honest work, when there is an internationally known corrupt like Adani lurking around free? pic.twitter.com/g7LOrfeEaa
मनीष सिसोदिया को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनके वकील कोर्ट में पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सिसोदिया जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं. वे अपनी पत्नी की तबीयत का हवाला देकर जमानत मांग सकते हैं. दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी होगी. उनका पक्ष रखने के लिए वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंच गए हैं. वरिष्ठ वकील दयान कृष्णनन भी कोर्ट पहुंच गए हैं.
दिल्ली में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को गैरकानूनी बताया है. पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू है. अगर प्रदर्शनकारी नहीं मानते, तो कार्रवाई की जाएगी. उधर, आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. आप का आरोप है कि पुलिस ने ऑडियो सिस्टम जब्त कर लिया है.
दिल्ली में AAP का प्रदर्शन तेज़. देखिए सभी LIVE UPDATES | #ATLivestream https://t.co/7X73xqMowT
— AajTak (@aajtak) February 27, 2023
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल को मनीष सिसोदिया से इस्तीफा लेना चाहिए. अगर सिसोदिया से केजरीवाल इस्तीफा नही लेंगे तो BJP दिल्ली में धरना देगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को कैसे पता चला कि उनके नेता गिरफ्तार होने वाले हैं, इस मामले की भी जांच होनी चाहिए. केजरीवाल जिस करप्शन के खिलाफ आवाज उठाते थे, आज उन्हीं के मंत्री भ्रष्टाचार में फस रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी दफ्तर में जुट गए हैं. यहां से सभी कार्यकर्ता और नेता सीबीआई दफ्तर और बीजेपी दफ्तर जाएंगे, जहां विरोध प्रदर्शन करेंगे. भोपाल में भी आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. चंडीगढ़ में भी आप के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए जुट गए हैं. लखनऊ में 2.30 बजे से प्रदर्शन होगा.
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप ने हल्लाबोल शुरू कर दिया है. दिल्ली ही नहीं देश के अलग अलग हिस्सों में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि मुझे बताया गया है कि सीबीआई के ज्यादातर अफसर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. क्योंकि सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं हैं और ये अफसर उनकी इज्जत करते हैं. लेकिन राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा था, कि उन्हें अपने राजनीतिक बॉस की बात माननी पड़ी.
संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस ने आज सभी नेताओं को रिहा कर दिया. ये नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त हिरासत में लिए गए थे.
आप नेता आतिशी मार्लेना मनीष सिसोदिया के आवास पर पहुंचीं हैं. वे मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात करेंगी. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार को उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.
संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस ने आज सभी नेताओं को रिहा कर रही है. ये नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त हिरासत में लिए गए थे.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, उन्हें फिजिकली पेश किया जाएगा या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये law and order की स्तिथि को देखकर फैसला लिया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. आप कार्यकर्ता और नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आप दफ्तर में जुटेंगे. इसके बाद यहां से बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे.
आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी. आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन. आप भी जरूर पहुंचें.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का देशभर में प्रदर्शन होगा. AAP दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. 12 बजे से प्रदर्शन शुरू होगा. AAP समर्थक आप दफ्तर में पहुंचेंगे.
दिल्ली: CBI आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था। pic.twitter.com/26ggRGwgaz
विनाशकाले विपरीत बुद्धि .. बच्चों की फोटो का इस्तेमाल अपने घटिया शराब घोटाले में लिप्त गिरफ़्तार #ManishSisodia को sympathy दिलवाने के लिए .. ये निंदनीय है और इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए @NCPCR_ @KanoongoPriyank जी 🙏 pic.twitter.com/SyK3XkU2CS
— Office Of Manoj Tiwari🇮🇳 (@ManojTiwariOffc) February 26, 2023
आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की रविवार रात को कमान संभाल ली है. थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं.
सीबीआई ने बताया कि नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री व 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन सीईओ व 6 अन्य लोगों के खिलाफ 25 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया गया. डिप्टी सीएम को 19 फरवरी 2023 को जांच में सहयोग करने के लिए सीआरपीसी की धारा 41-A के तहत नोटिस जारी किया गया था. हालांकि उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए एक सप्ताह का समय मांगा. उनके अनुरोध पर आज फिर नोटिस जारी किया गया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने टालमटोल भरे जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया. इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
- 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने नई आबकारी नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी विभाग के अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
- 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और आप के तीन अन्य सदस्यों के आवास पर छापा मारा. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर भी तलाशी ली गई. 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
- 30 अगस्त को सीबीआई के पांच अधिकारियों की एक टीम गाजियाबाद के सेक्टर 4 वसुंधरा में पीएनबी की शाखा पहुंची और मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकरों की तलाशी ली.
- 19 सितंबर को ईडी ने आप विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया था और मामले में उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
- 27 सितंबर को सीबीआई ने मामले में पहली बड़ी गिरफ्तारी की थी. आप के संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया गया.
- 28 सितंबर को ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले के आरोपियों में शामिल शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था.
- 10 अक्टूबर को सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया.
- 17 अक्टूबर को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति मामले में नौ घंटे तक पूछताछ की.
-25 नवंबर को, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था. चार्जशीट में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली सहित सात अभियुक्तों को नामजद किया गया है.
-30 नवंबर को मनीष सिसोदिया के करीबी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बड़ी रिटेल के निदेशक हैं.
- 30 नवंबर को ईडी ने घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एलसी कलवकुंतला कविता को नामजद किया था. ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर ने कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली.
- 9 फरवरी को Chariot Advertising के राजेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
- 18 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को फिर से तलब किया. हालांकि, सिसोदिया ने बजट तैयार करने के कारणों का हवाला देते हुए सीबीआई से पूछताछ टालने को कहा. एजेंसी ने एक नया सम्मन जारी किया और उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया.
दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था. इसी रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई ने केस दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुईं. अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.
मामला दिल्ली सरकार की नई शराब नीति 2021-22 से जुड़ा हुआ है. दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. नई शराब नीति के तहत शराब का कारोबार पूरी तरह से निजी हाथों में सौंप दिया गया और दिल्ली सरकार इससे पूरी तरह बाहर आ गई थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई तो नतीजे सरकार के दावों के ठीक उलट आए. 31 जुलाई 2022 को कैबिनेट नोट में सरकार ने माना की भारी बिक्री के बावजूद रेवेन्यू का भारी नुकसान हुआ.