scorecardresearch
 
Advertisement

Manish Sisodia News Updates : सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा, CBI की मांग पर कोर्ट की मुहर

पंकज जैन | नई दिल्ली | 27 फरवरी 2023, 10:40 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया हैय सिसोदिया को रविवार को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल जारी है. आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार (File Photo) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार (File Photo)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. सिसोदिया को रविवार को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल जारी है. आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की.

6:04 PM (2 वर्ष पहले)

'यदि AAP सरकार निर्दोष थी तो...', जयवीर शेरगिल ने साधा निशाना

Posted by :- Rahul Chauhan

बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यदि AAP सरकार निर्दोष थी तो:

1. AAP सरकार ने दागी उत्पादक नीति को क्यों वापस लिया?
2. अब तक सह-अभियुक्त में से किसी को भी शराब घोटाले में जमानत नहीं क्यों नहीं मिली है?
3. अदालत ने 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड में सिसोदिया को क्यों भेजा?

स्कूलों के निर्माण का दावा आपको भ्रष्टाचार के लिए लाइसेंस नहीं देता है!"

5:58 PM (2 वर्ष पहले)

शराब नीति मामले में LG से पूछताछ और जांच हो: गोपाल राय

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली के मंत्री आप नेता गोपाल राय ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर, बैंक, गांव से छापेमारी से सीबीआई को कुछ नहीं मिला. और अब भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई पॉलिसी में हेराफेरी का आरोप लगा रही है. जबकि इस पॉलिसी के अंतिम में मोहर LG ने लगाई थी. LG से क्यों पूछताछ नहीं हो रही? ये घोटाले की जांच नहीं है. ये राजनीतिक साज़िश है. शराब नीति की जांच होती तो LG को जांच के लिए बुलाया जाता.  

5:26 PM (2 वर्ष पहले)

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

Posted by :- Rahul Chauhan

राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब वह 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

'Adani के घर में ऐसे पुलिस घुसाकर दिखाएं', AAP का पीएम पर निशाना

Posted by :- Rahul Chauhan

आम आदमी पार्टी ने गौतम अडाणी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. आप ने ट्वीट किया, "Modi जी, Adani के घर में ऐसे पुलिस घुसाकर दिखाएं, तो हम भी मानें. जो Party गरीबों को स्वास्थ्य और शिक्षा मुहैया करने पर काम करती है, उसके कार्यकर्ताओं को पुलिस भेजकर धर-पकड़ना, कायरता नहीं तो और क्या है?"

Advertisement
5:05 PM (2 वर्ष पहले)

संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र पर साधा निशाना

Posted by :- Rahul Chauhan

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में ऐसी तानाशाह सरकार चल रही है, जिसने सर्वेश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री, लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. लेकिन उनके ख़िलाफ़ छापेमारी में कुछ नहीं मिला. राजनीतिक कारणों से अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए, अडाणी से ध्यान हटाने के लिए मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे समय में यह कार्रवाई हुई जब अडाणी मामले में संसद में जेपीसी की मांग हुई है. उन्होंने कहा कि 3 घंटे के लिए सीबीआई और ED मुझे दो, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अडाणी अंदर चले जाएंगे.

4:18 PM (2 वर्ष पहले)

सिसोदिया की कस्टडी पर फैसला सुरक्षित

Posted by :- Rahul Chauhan

कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी. सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा.

4:04 PM (2 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंची दिल्ली पुलिस

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंची है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है. इस दौरान आप कार्यकर्ता आदिल खान ने दिल्ली पुलिस का विरोध करते हुए सवाल किया कि क्या आपने दिल्ली में आपातकाल लगाया है? आप आप मुख्यालय में कैसे प्रवेश कर सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम मत करो. यह कैसी दादागिरी है. यहां पर सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आदिल खान समेत बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस का विरोध किया.

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष को डराने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग: केरल के सीएम

Posted by :- Rahul Chauhan

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी एक और उदाहरण है कि कैसे भाजपा विपक्ष को डराने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. यह सत्ता का एक दुरुपयोग और लोकतंत्र पर हमला है. इस तरह का दमन हमारे राष्ट्र की नींव को कमजोर करता है और इसका विरोध किया जाना चाहिए.

3:49 PM (2 वर्ष पहले)

जांच के लिए कस्टडी की जरूरत: कोर्ट में CBI की दलील

Posted by :- Rahul Chauhan

सीबीआई ने सिसोदिया की पेशी के दौरान कोर्ट से कस्टडी की मांग की. इस पर जज ने पूछा कि कस्टडी क्यों चाहिए. जवाब में सीबीआई ने दलील दी है कि उन्हें आगे की जांच के लिए कस्टडी की जरूरत है. वहीं सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कस्टडी देना गलत होगा.

Advertisement
3:32 PM (2 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेश

Posted by :- Rahul Chauhan

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया.

3:31 PM (2 वर्ष पहले)

5 दिन की पुलिस कस्टडी मांग रही CBI

Posted by :- Rahul Chauhan

CBI का कहना है कि हम कस्टोडियल पूछताछ के लिए 5 दिन पुलिस कस्टडी की मांग कर रहे हैं. 2 लोक सेवकों सहित 7 अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही चार्जशीट दायर की गई है.

3:29 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव नजदीक आएगा विपक्षी नेताओं पर और एक्शन होगा: तेजस्वी यादव

Posted by :- Rahul Chauhan

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाया जा रहा है. जिस चीज को संसद नहीं चली, वो गायब हो गई. केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है? जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा विपक्षी नेताओं पर और एक्शन होगा.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

सीबीआई हेडक्वार्टर से कोर्ट के लिए रवाना हुए सिसोदिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

हिरासत में लिए गए AAP कार्यकर्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

Advertisement
2:22 PM (2 वर्ष पहले)

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
2:09 PM (2 वर्ष पहले)

जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं सिसोदिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मनीष सिसोदिया को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनके वकील कोर्ट में पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सिसोदिया जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं. वे अपनी पत्नी की तबीयत का हवाला देकर जमानत मांग सकते हैं. दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी होगी. उनका पक्ष रखने के लिए वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंच गए हैं. वरिष्ठ वकील दयान कृष्णनन भी कोर्ट पहुंच गए हैं. 

2:08 PM (2 वर्ष पहले)

आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को गैरकानूनी बताया है. पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू है. अगर प्रदर्शनकारी नहीं मानते, तो कार्रवाई की जाएगी. उधर, आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. आप का आरोप है कि पुलिस ने ऑडियो सिस्टम जब्त कर लिया है. 

 

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया का इस्तीफा लें केजरीवाल- बीजेपी सांसद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल को मनीष सिसोदिया से इस्तीफा लेना चाहिए. अगर सिसोदिया से केजरीवाल इस्तीफा नही लेंगे तो BJP दिल्ली में धरना देगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को कैसे पता चला कि उनके नेता गिरफ्तार होने वाले हैं, इस मामले की भी जांच होनी चाहिए. केजरीवाल जिस करप्शन के खिलाफ आवाज उठाते थे, आज उन्हीं के मंत्री भ्रष्टाचार में फस रहे हैं. 

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी दफ्तर में जुट गए हैं. यहां से सभी कार्यकर्ता और नेता सीबीआई दफ्तर और बीजेपी दफ्तर जाएंगे, जहां विरोध प्रदर्शन करेंगे. भोपाल में भी आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. चंडीगढ़ में भी आप के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए जुट गए हैं. लखनऊ में 2.30 बजे से प्रदर्शन होगा. 

Advertisement
12:33 PM (2 वर्ष पहले)

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप ने हल्लाबोल शुरू कर दिया है. दिल्ली ही नहीं देश के अलग अलग हिस्सों में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

11:49 AM (2 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- सीबीआई अफसर ही सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि मुझे बताया गया है कि सीबीआई के ज्यादातर अफसर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. क्योंकि सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं हैं और ये अफसर उनकी इज्जत करते हैं. लेकिन राजनीतिक दबाव इतना ज्यादा था, कि उन्हें अपने राजनीतिक बॉस की बात माननी पड़ी. 

11:42 AM (2 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए आप नेताओं को किया गया रिहा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस ने आज सभी नेताओं को रिहा कर दिया. ये नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त हिरासत में लिए गए थे. 

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

मनीष सिसोदिया के आवास पर पहुंचीं आतिशी मार्लेना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आप नेता आतिशी मार्लेना मनीष सिसोदिया के आवास पर पहुंचीं हैं. वे मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात करेंगी. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रविवार को उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. 

11:28 AM (2 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए आप नेताओं को किया जाएगा रिहा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संजय सिंह समेत 36 आप नेताओं को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था. दिल्ली पुलिस ने आज सभी नेताओं को रिहा कर रही है. ये नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध करते वक्त हिरासत में लिए गए थे.

Advertisement
10:33 AM (2 वर्ष पहले)

2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे सिसोदिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को दोपहर 2 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि, उन्हें फिजिकली पेश किया जाएगा या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये law and order की स्तिथि को देखकर फैसला लिया जाएगा. 

9:18 AM (2 वर्ष पहले)

आप दफ्तर पर भारी पुलिस बल तैनात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. आप कार्यकर्ता और नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आप दफ्तर में जुटेंगे. इसके बाद यहां से बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे. 

8:27 AM (2 वर्ष पहले)

Black Day मनाएगी AAP

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी. आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन. आप भी जरूर पहुंचें. 

8:20 AM (2 वर्ष पहले)

12 बजे से शुरू होगा AAP का प्रदर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का देशभर में  प्रदर्शन होगा. AAP दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. 12 बजे से प्रदर्शन शुरू होगा. AAP समर्थक आप दफ्तर में पहुंचेंगे. 

 

7:54 AM (2 वर्ष पहले)

मनोज तिवारी ने की शिकायत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
7:15 AM (2 वर्ष पहले)

आप का देशभर में प्रदर्शन, दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की रविवार रात को कमान संभाल ली है. थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं.

7:15 AM (2 वर्ष पहले)

क्यों हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी, सीबीआई का क्या है तर्क?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीबीआई ने बताया कि नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री व 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसमें मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन सीईओ व 6 अन्य लोगों के खिलाफ 25 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया गया. डिप्टी सीएम को 19 फरवरी 2023 को जांच में सहयोग करने के लिए सीआरपीसी की धारा 41-A के तहत नोटिस जारी किया गया था. हालांकि उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए एक सप्ताह का समय मांगा. उनके अनुरोध पर आज फिर नोटिस जारी किया गया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने टालमटोल भरे जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया. इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

शराब नीति मामले में बड़े अपडेट्स:

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने नई आबकारी नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी विभाग के अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
- 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया और आप के तीन अन्य सदस्यों के आवास पर छापा मारा. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर भी तलाशी ली गई. 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
- 30 अगस्त को सीबीआई के पांच अधिकारियों की एक टीम गाजियाबाद के सेक्टर 4 वसुंधरा में पीएनबी की शाखा पहुंची और मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकरों की तलाशी ली. 
- 19 सितंबर को ईडी ने आप विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया था और मामले में उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
- 27 सितंबर को सीबीआई ने मामले में पहली बड़ी गिरफ्तारी की थी. आप के संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया गया.
- 28 सितंबर को ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले के आरोपियों में शामिल शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था.
- 10 अक्टूबर को सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया. 
- 17 अक्टूबर को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति मामले में नौ घंटे तक पूछताछ की.
-25 नवंबर को, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की जिसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था. चार्जशीट में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली सहित सात अभियुक्तों को नामजद किया गया है. 
-30 नवंबर को मनीष सिसोदिया के करीबी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बड़ी रिटेल के निदेशक हैं.
- 30 नवंबर को ईडी ने घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एलसी कलवकुंतला कविता को नामजद किया था. ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर ने कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली.
- 9 फरवरी को Chariot Advertising के राजेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
- 18 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को फिर से तलब किया. हालांकि, सिसोदिया ने बजट तैयार करने के कारणों का हवाला देते हुए सीबीआई से पूछताछ टालने को कहा. एजेंसी ने एक नया सम्मन जारी किया और उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया.

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

22 जुलाई को सीबीआई जांच की हुई थी सिफारिश

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने इस मामले में एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगा था. इसी रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई ने केस दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुईं. अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

क्या है शराब नीति मामला?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मामला दिल्ली सरकार की नई शराब नीति 2021-22 से जुड़ा हुआ है. दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. नई शराब नीति के तहत शराब का कारोबार पूरी तरह से निजी हाथों में सौंप दिया गया और दिल्ली सरकार इससे पूरी तरह बाहर आ गई थी. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी लाने को लेकर माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था. ये भी दावा किया गया था कि इससे सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा. दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई तो नतीजे सरकार के दावों के ठीक उलट आए. 31 जुलाई 2022 को कैबिनेट नोट में सरकार ने माना की भारी बिक्री के बावजूद रेवेन्यू का भारी नुकसान हुआ.

 

Advertisement
Advertisement