दिल्ली में डेंगू के मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक हफ्ते में 189 मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक डेंगू के 833 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों के मामलों में कमी आई है.
एक हफ्ते में 39 मामलों के साथ इस साल अब तक मलेरिया के कुल 574 केस सामने आए हैं. वहीं चिकनगुनिया के केवल 9 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ चिकनगुनिया के इस साल कुल 132 मामले सामने आ चुके हैं. बता दें 14 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के 111 नए मामले सामने आए थे. वहीं पिछले एक हफ्ते में 189 मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़ गई है.
मलेरिया और चिकनगुनिया का भी कहर
दिल्ली में डेंगू के साथ मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसकी रोकथाम के लिए हर रविवार एक मुहिम चला रहे हैं लेकिन बावजूद इसके नए मामले सामने आ रहे हैं.
हर रविवार 10 मिनट, 10 बजे अभियान
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. सितंबर महीने से ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. हर रविवार 10 मिनट, 10 बजे अभियान के तहत लोगों से अपने घरों में साफ-सफाई करने की अपील की जा रही है ताकि ठहरा हुआ पानी जमा होने से रोका जा सके.