दिल्ली विकास प्राधिकरण की तकरीबन 13 एकड़ जमीन शादीपुर डिपो के पास करीब चार दशकों से झुग्गीवासियों के कब्जे में थी. यह पूरा इलाका कठपुतली कॉलोनी के नाम से जाना जाता था और यहां 3000 से ज्यादा परिवार रहते थे.
इस इलाके में अब तक मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव था, लेकिन अब डीडीए अब इसके हालात बदलने जा रहा है. मंगलवार को इस पूरे मॉडल की घोषणा केंद्रीय मंत्री और उपराज्यपाल ने की. ये डेवलपमेंट प्लान पीपीपी मॉडल के तहत किया जा रहा है. अगले साल जनवरी तक 2800 परिवार को 30 स्क्वायर मीटर के फ्लैट्स दिए जाएंगे. लेकिन इस एरिया को डीडीए बेहद हाई टेक तरीके से डेवलप कर रहा है.
संग्रहालय
कौशल विकास केंद्र
मल्टीपर्पज हॉल
हेल्थ सेंटर
शिशु वाटिका
पुलिस चौकी
मार्केट
लिफ्ट
इलाके के लोग इस योजना से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बीते कई दशकों से मुसीबत में जी रहे लोगों को अब उम्मीद है कि अब उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी. झुग्गी में ही रहकर इंजीनियर बने अमित कहते हैं कि सोचा नहीं था सरकार हमें इतना कुछ देगी. उन्होंने कहा कि बीते 40 साल से हम लोग झुग्गी में ही रहते थे, अब खुद का फ्लैट होगा.