देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का ऐसा हाहाकार है कि हर बीतते दिन के साथ स्थिति बद से बदतर बनती जा रही है. पहले तो सिर्फ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ही बढ़ रहा था, अब तो मौतों का ग्राफ भी डराने लगा है. दिल्ली में कई दिनों से 350 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा रहे हैं. वहीं इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े और ज्यादा हैरान करने वाले हैं.
दिल्ली में कोरोना से मौत का डराने वाला आंकड़ा
पिछले 15 दिनों में दिल्ली में कोरोना का कोहराम इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 625 लोगों की मौत हुई है. जबकि 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 4,486 लोगों की पिछले 15 दिनों में कोरोना से मौत हुई है. वहीं, देश की राजधानी में सिर्फ अप्रैल महीने में 5,111 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. दिल्ली में जिस स्पीड से मौत का ग्राफ बढ़ा है, वो चिंता में डालने वाला है. एक नजर उस डरावने ग्राफ पर-
1 अप्रैल - 9 मौत, 2 अप्रैल - 14 मौत, 3 अप्रैल - 10 मौत, 4 अप्रैल - 21 मौत,5 अप्रैल - 15 मौत, 6 अप्रैल - 17 मौत, 7 अप्रैल - 20 मौत, 8 अप्रैल - 24 मौत, 9 अप्रैल - 39 अप्रैल, 10 अप्रैल - 39 मौत, 11 अप्रैल - 48 मौत, 12 अप्रैल - 72 मौत, 13 अप्रैल - 81 मौत, 14 अप्रैल - 104, 15 अप्रैल - 112 मौत, 16 अप्रैल - 141 मौत, 17 अप्रैल - 167 मौत, 18 अप्रैल - 161 मौत, 19 अप्रैल - 240 मौत, 20 अप्रैल - 277 मौत, 21 अप्रैल - 249 मौत, 22 अप्रैल - 306 मौत, 23 अप्रैल - 348 मौत, 24 अप्रैल - 357 मौत, 25 अप्रैल - 350 मौत, 26 अप्रैल - 380 मौत, 27 अप्रैल - 381 मौत, 28 अप्रैल - 368 मौत, 29 अप्रैल - 395 मौत, 30 अप्रैल - 375 मौत.
अप्रैल महीने में 5000 से ज्यादा मौतें
आपको बता दें कि कोरोना की शुरुआत से अबतक दिल्ली में कुल 16,147 लोग कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. जबकि इनमें से 5,111 लोगों की मौत सिर्फ अप्रैल 2021 यानी पिछले 30 दिनों में हुई है. इसी वजह से कोरोना संकट और ज्यादा गहरा गया है और सीएम केजरीवाल भी लॉकडाउन लगाने को मजबूर हुए हैं. अभी भी क्योंकि कोरोना की रफ्तार बेकाबू ही दिखाई दे रही है, ऐसे में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. लेकिन अभी के लिए इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. व्यापारी संगठनों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील जरूर की है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
एक लाख के करीब सक्रिय मरीज
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के नजदीक पहुंच रही है, फिलहाल कुल आंकड़ा 99,361 है. वहीं दिल्ली में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 51,616 है. चिंता की बात ये भी है कि बढ़ते मामलों के बीच अब रीकवरी दर भी घटती जा रही है. अभी दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.94 फीसदी रह गई है, वहीं संक्रमण दर भी 32.69 फीसदी दर्ज हुआ है.