scorecardresearch
 

फुफेरी बहन ने 7 साल के मासूम के गाल और शरीर को सिगरेट से दागा, दिल्ली में रूह कंपा देने वाली वारदात

दिल्ली में 7 साल के मासूम पर जुल्म का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मासूम को किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी फुफेरी बहन ने सिगरेट से दागा. उसके गाल और शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से जला दिया. इतना ही नहीं, बहन ने मासूम को धमकी भी दी कि वह इस बारे में किसी को भी न बताए. हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement
X
7 साल के मासूम को उसकी फुफेरी बहन ने सिगरेट से दाग दिया
7 साल के मासूम को उसकी फुफेरी बहन ने सिगरेट से दाग दिया

देश की राजधानी दिल्ली में एक मासूम पर जुल्म की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के मासूम को उसी की बहन ने सिगरेट से दाग दिया. इतना ही नहीं, बहन ने अपने छोटे भाई को धमकी भी दी कि वह बारे में किसी को भी न बताए. इसके चलते बच्चा बुरी तरह से सहम गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.

1 मार्च 2023 को दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाने में दर्ज FIR के मुताबिक  शिकायतकर्ता 7 साल के मासूम ने बताया कि वह उसके पिता का घर सैनिक फार्म में है. वहां बच्चे के पापा, बुआ और फुफेरी बहन रहती है. 27 दिसंबर को मासूम की फुफेरी बहन (उम्र 26 साल) सिगरेट पी रही थी. इस दौरान उसने बच्चे के गाल को सिगरेट से जलाया. फिर उसके दोनों हाथ भी सिगरेट से दाग दिए. 

पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 7 साल के मासूम की फुफेरी बहन ने उसे धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को भी न बताए. इसके चलते बच्चा सहम गया और वह कई दिनों तक जख्म से तड़पता रहा. 2 महीने बाद जब ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने मासूम बच्चे से शरीर पर जख्म के निशान के बारे में पूछा, तब बच्चे ने सारी बातें बताई, इसके बाद नेब सराय थाने में मासूम बच्चे की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है. 

Advertisement

7 साल के मासूम के परिवार में कानूनी विवाद चल रहा है. बच्चे के माता-पिता का तलाक को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर ही 7 साल के मासूम को उसके पिता के घर सैनिक फॉर्म में 3 महीने के लिए रहने का कोर्ट ने आदेश दिया था. फोन पर पीड़ित बच्चे के मां ने बताया कि उनका बच्चा इस घटना से काफी सदमे में है अपने बच्चे पर हुए जुल्म के खिलाफ उन्होंने इंसाफ की मांग की. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement