दिल्ली सरकार ने पुलिस से अपने कोरोना अस्पतालों और क्वारनटीन सेंटर के लिए सुरक्षा देने की मांग की है. दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंघला ने इस लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. पद्मिनी सिंघला ने निजामुद्दीन के मरकज से लाए गए लोगों के चलते हो रही समस्या के बारे में बताया है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि मरकज से लाए गए लोग कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं. अस्पताल के स्टाफ के लिए उनको संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है. चिट्ठी में बताया गया है कि बुधवार को दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरकज से लाए गए एक मरीज ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसको अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते रोक लिया. नरेला क्वारनटीन सेंटर से दो लोग भाग गए, जिनको बाद में पटपड़गंज से पकड़ा गया.
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. उस कार्यक्रम में शामिल हुए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 141 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 293 हो गई है. गुरुवार को जो 141 नए केस सामने आए हैं उसमें से 129 वो हैं जो तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली के सीएम ने क्या कहा
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि मरकज से कुल 2346 लोगों को निकाला गया था जिनमें से कुल 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1810 लोग क्वारनटीन सेंटरों में भेजे गए थे.