scorecardresearch
 

दिल्ली: 24 घंटे में 277 मौतें, कई अस्पतालों में ICU बेड्स की कमी

कोरोना की ताजा लहर ने राजधानी के हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. राज्य सरकार का अस्पताल हो या केंद्र सरकार या फिर कोई प्राइवेट अस्पताल हो, हर जगह मरीजों की भरमार है और बेड्स के लिए संकट है.

Advertisement
X
कई स्कूलों में तैयार किए जा रहे अस्थाई अस्पताल (फोटो: PTI)
कई स्कूलों में तैयार किए जा रहे अस्थाई अस्पताल (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना का संकट तेजी से बढ़ा
  • कई अस्पतालों में बेड्स को लेकर परेशानी

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त सबसे बड़ी मुश्किल से जूझ रही है. कोरोना की ताजा लहर ने राजधानी के हेल्थ सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. राज्य सरकार का अस्पताल हो या केंद्र सरकार या फिर कोई प्राइवेट अस्पताल हो, हर जगह मरीजों की भरमार है और बेड्स के लिए संकट है. दिल्ली में इस वक्त आईसीयू बेड्स की किल्लत है, जिसकी गवाही तस्वीरें और सरकारी आंकड़े भी दे रहे हैं.

दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी में अब कोविड बेड्स की संख्या 19 हजार से अधिक हो गई है, लेकिन सिर्फ ढाई हजार के करीब ही खाली बेड हैं. वहीं अगर आईसीयू बेड्स की बात करें तो अभी 30 से कम खाली बेड्स बचे हैं.

12 बजे तक का आंकड़ा-
कुल बेड्स: 19814, खाली बेड्स: 2424
कुल आईसीयू बेड्स: 4640, खाली आईसीयू बेड्स: 27

दिल्ली सरकार की इस वेबसाइट पर जानें बेड्स का हाल: https://coronabeds.jantasamvad.org/

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का औसत 25 हजार तक पहुंच गया है, ऐसे में हर दिन इतने नए केस आने के कारण बेड्स की भारी कमी हो गई है. राज्य सरकार लगातार दावा कर रही है कि उनकी ओर से बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. 

दिल्ली में अभी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज समेत कई स्कूलों, बैंकट हॉल और अन्य स्थानों पर अस्थाई अस्पताल बनाकर बेड्स की व्यवस्था की गई है. वहीं DRDO द्वारा भी एक हजार बेड्स का एक अस्पताल बनाया गया है. कोशिश है कि कम गंभीर मरीजों को ऐसी जगह शिफ्ट किया जाए और बहुत गंभीर मरीजों को अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जाए. 

दिल्ली एक तरफ बेड्स की कमी से जूझ रही है, तो दूसरी ओर ऑक्सीजन के लिए भी मारामारी जारी है. दिल्ली के कई अस्पतालों में कुछ घंटे की ऑक्सीजन बची है और कुछ अस्तपालों में ऐन मौके पर सप्लाई पहुंच रही है. दिल्ली सरकार की ओर से लगातार केंद्र से ऑक्सीजन सप्लाई को बढ़ाने की गुहार लगाई जा रही है. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना का हाल
•    24 घंटे में सामने आए कुल केस: 28,395
•    24 घंटे में दर्ज की गई मौतें: 277
•    एक्टिव केस की संख्या: 85,575
•    कुल केस की संख्या: 9,05,541
•    अबतक हुई मौतें: 12,638 

 

Advertisement
Advertisement