देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आज रविवार को पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए और पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 48 मरीजों की मौत भी हो गई जो कि 14 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10,774 नए केस सामने आए हैं. ऐसे में यहां संक्रमण दर 9.43 फीसदी हो गई है. वहीं राजधानी में साढ़े 5 हजार से ज्यादा कंटेन्मेंट जोन हो चुके हैं. इसके अलावा 5,705 हॉटस्पॉट्स का आंकड़ा पहुंच गया है. इस दौरान 48 मरीजों की मौत हुई जबकि इससे पहले 14 दिसंबर को 60 मौतें हुईं थीं. ऐसे में दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 11,283 पहुंच गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना सक्रीय मरीजों की संख्या 34,341 तक पहुंच गई है. 29 नवंबर 2020 के बाद से यह दिल्ली में सबसे बड़ी संख्या है. बता दें कि 29 नवंबर को 35,091 सक्रिय मरीज थे. वहीं यहां होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी बढ़ गया है. अब यह आंकड़ा 17 हजार पार कर 17,093 पहुंच चुका है. बीते 3 दिसंबर 2020 को होम आइसोलेशन में 17,790 मरीज थे. ऐसे में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.73 फीसदी हो गई है. 5 दिसंबर 2020 को सक्रिय मरीजों की दर 5.23 फीसदी थी.
बता दें कि इस दौरान रिकवरी रेट घटकर 93.7 फीसदी पहुंच गई है. 5 दिसंबर 2020 के बाद से यह सबसे कम है. 5 दिसंबर को यह दर 93.85 फीसदी थी.
टेस्टिंग में भी बना रिकॉर्ड
इस बीच राजधानी में रविवार को पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 14 हजार टेस्ट हुए. जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में कुल 1,14,288 टेस्ट हुए हैं. ऐसे में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,55,58,243 हो चुका है.
बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में पाबंदियों की लंबी फेहरिस्त जारी कर दी है जो 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी. दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी.
नए आदेश के बाद अब हवाई जहाज के जरिए महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए यात्रा से करीब 72 घंटे तक पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. साथ ही जो लोग महाराष्ट्र से बिना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे. उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा. हालांकि संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी.
कोरोना के बढ़ते मामले पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई नई पाबंदिया लगा दी हैं. नए आदेश के बाद अंतिम संस्कार में अब अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
उ