scorecardresearch
 

Delhi Corona Cases: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 1,151 नए केस, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुई 2.62%

Delhi Corona Cases: राजधानी में कोरोना वायरस के 1,151  नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.62 फीसदी हो गई है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी में एक्टिव केस 7 हजार 885 हैं
  • 2,120 मरीज पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 1,151  नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 2.62 फीसदी हो गई है. यानी कि यहां कोरोना संक्रमण की दर 3 फीसदी से भी कम हो गई है. 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 15 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,998 हो गई है.

5 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली सरकार ने बताया कि कुल एक्टिव 7 हजार 885 मामलों में से 5 हजार 715 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 43 हजार 991 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं. इस दौरान 2,120 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्कूल-कॉलेज में जुटने लगी भीड़ 

उधर, कोरोना के मामलों में गिरावट आते ही दिल्ली में सोमवार से रौनक बढ़ गई है. आज से राजधानी में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिए गए हैं. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में छात्रों की भीड़ जुटने लगी है. दिल्ली और एनसीआर में आज से 9 से 12 तक के स्कूल खुले हैं. लेकिन सभी को कोरोना प्रोटकॉल का पालन करना होगा.

Advertisement

वहीं, दिल्ली से सटे यूपी के  नोएडा और गाजियाबाद में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है, इसलिए यहां के ज्यादातर स्कूल-कॉलेज उसके बाद ही खुलने के आसार हैं. दिल्ली में आज से जिम और स्विमिंग पूल भी खुल गए हैं, दफ्तर भी 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करने लगे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement