scorecardresearch
 

दिल्ली में 56 घंटे का 'प्रतिबंधकाल', जानें कहां रहेगी सख्ती और कहां है छूट

दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना ने दिल्ली में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए. इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो गई. इस बीच राजधानी में 'वीकेंड कर्फ्यू' जारी है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड
  • 24 घंटे में 19486 केस, 141 लोगों की मौत
  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू

दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना ने दिल्ली में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए. इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो गई. इस बीच 'वीकेंड कर्फ्यू' की भी शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा, हालांकि कर्फ्यू में सभी जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी. 

बता दें कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो चुका है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान दिल्ली में शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. हालांकि, दिल्ली मेट्रो, बस, ऑटो, टैक्सी जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं अपने तय समय के हिसाब से चल सकेंगी. लेकिन उनमें केवल उन्हें ही आने जाने की अनुमति होगी, जिन्हें नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट मिली हो. 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि जो भी गाइडलाइन सरकार की तरफ से लागू किए गए हैं उनका दिल्ली पुलिस सख्ती से पालन कराए. जगह-जगह पर पिकेट्स लगाई जाए, बैरिकेट्स लगाया जाए, सड़क पर पुलिस की मौजूदगी लोगों को नजर आए, और अगर कोई घर से निकलता है तो उसे घर से निकलने का कारण पूछा जाए, अगर उसके पास सही कारण नहीं है घर से बाहर निकलने का तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है, जो सड़क पर बिना वजह घूमता हुआ पाया जाएगा. 

Advertisement

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी. सब्जी फल दूध या खाने-पीने के दूसरे सामानों की आवाजाही पर किसी तरीके की कोई रोक नहीं है. दवा की दुकानें भी नियमित रूप से खुलेंगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया है कि जब तक जरूरी ना हो इन दोनों दिनों घर से ना निकले. 

बात अगर दिल्ली में कोरोना के कहर की करें तो यहां कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और सबसे ज्यादा मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 19,486 केस और रिकॉर्ड 141 मौतें दर्ज की गईं. दिल्ली में हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है, कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 9929 हो गई. 

शुक्रवार को 141 मरीजों की मौत हुई जो कि 18 नवम्बर 2020 के बाद सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है. 18 नवम्बर को 131 मौतें हुई थी. दिल्ली में अब कुल मौतों का आंकड़ा 11,793 हो गया है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61,005 हो गई है. बता दें कि सक्रिय मरीजों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

बात अगर होम आइसोलेशन की करें तो दिल्ली में इसका आंकड़ा 29 हजार के पार हो गया है. यहां कुल 29,705 लोग होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

Advertisement

उधर दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 7.59 फीसदी हो गई है. 21 नवम्बर 2020 को भी सक्रिय मरीजों की दर 7.59 फीसदी थी. इधर, राजधानी में रिकवरी दर घटकर 90.94 फीसदी हो गई है. 23 नवम्बर 2020 को रिकवरी दर 91.42 फीसदी थी. 

दिल्ली में कुल केस 8,03,623 हो गए हैं. ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 7,30,825 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 98,957 कोरोना टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,60,43,160 हो गया है. जिसमें RTPCR टेस्ट 64,939 और एंटीजन टेस्ट 34,018 हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.47 फीसदी है.  

Advertisement
Advertisement