scorecardresearch
 

दिल्ली में महिला सांसद के साथ चैन स्नैचिंग... CCTV से मिला आरोपी का सुराग… दो जिलों की पुलिस ने मिलकर पकड़ा

राजधानी दिल्ली में महिला सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ चोरी की गई चेन भी बरामद कर ली है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में नई दिल्ली और साउथ जिले की पुलिस की कई टीमों ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया गया.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ हुई थी चेन स्नैचिंग. (Photo: ITG)
कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ हुई थी चेन स्नैचिंग. (Photo: ITG)

दिल्ली में कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ छीनी गई चेन भी बरामद कर ली गई है. इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी थी.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान ओखला इलाके के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि वारदात के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की नई दिल्ली जिले और साउथ जिले की पुलिस की टीमें एक्शन में आ गई थीं. दोनों जिलों की पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपी को धरदबोचा.

पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. तकनीकी सर्विलांस और फिजिकल ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की पहचान की गई. जांच के दौरान आरोपी की वह स्कूटी भी बरामद कर ली गई, जिसका इस्तेमाल उसने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने में किया था.

यह भी पढ़ें: 'स्कूटी पर था, हेलमेट पहने था...', संसद के पास चेन स्नैचिंग की शिकार महिला सांसद ने क्या-क्या बताया

पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात के वक्त पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं, जिससे उसके खिलाफ सबूत और पुख्ता हो गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि सांसद के साथ हुई चेन स्नैचिंग का मामला सुलझा लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चेन भी रिकवर कर ली गई है. जल्द ही इस मामले में और जानकारी साझा की जाएगी. बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर दो जिलों की पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement