scorecardresearch
 

दिल्ली महिला आयोग ने हिंदू कालेज की प्रिंसिपल को भेजा समन

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कालेज की प्रिंसिपल को समन कर 2 अगस्त को आयोग में आने के लिए कहा है. शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए समान अधिकार को लेकर चलाए गए अभियान पिंजरा तोड़ के सदस्यों ने आयोग की चैयरपर्सन स्वाति जयहिंद से मिलकर हिंदू कालेज में लड़कियों के हॉस्टल की फीस लड़कों के हॉस्टल की फीस से ज्यादा लिए जाने पर शिकायत की थी. जिस पर आयोग ने यह समन जारी किया है.

Advertisement
X
दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कालेज की प्रिंसिपल को समन कर 2 अगस्त को आयोग में आने के लिए कहा है. शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए समान अधिकार को लेकर चलाए गए अभियान पिंजरा तोड़ के सदस्यों ने आयोग की चैयरपर्सन स्वाति जयहिंद से मिलकर हिंदू कालेज में लड़कियों के हॉस्टल की फीस लड़कों के हॉस्टल की फीस से ज्यादा लिए जाने पर शिकायत की थी. जिस पर आयोग ने यह समन जारी किया है.

पिंजरा तोड़ अभियान के सदस्यों ने आयोग की चेयरपर्सन को बताया कि हिंदू कालेज में 22 जून 2017 को गर्ल्स हॉस्टल बंद करने के लिए नोटिस भी लगाया था, लेकिन अब गर्ल्स हॉस्टल की फीस बढ़ाकर हॉस्टल शुरु किया जा रहा है. जबकि आयोग ने कॉलेज को एक समान फीस रखने के लिए कहा था. इसके अलावा हिंदू कालेज में लड़कियों और लड़कों के हॉस्टल फीस के अलावा अन्य नियमों में भी लड़कियों के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव किए जाने की बात कही जा रही है.

Advertisement

आयोग ने प्रिंसिपल को समन जारी कर लड़कियों व लड़कों के हॉस्टल की फीस और उनके नियमों की डिटेल्स साथ लाने के लिए कहा है. कॉलेज की प्रिंसिपल से यह भी पूछा गया है कि उन्होंने कॉलेज ने लड़कों व लड़कियों के हॉस्टल की फीस समान करने के लिए क्या-क्या किया.

इसके अलावा आयोग की चेयरपर्सन ने यूजीसी के चेयरपर्सन को भी पत्र लिखा है. उन्होंने यूजीसी के चेयरपर्सन को पत्र लिखकर दिल्ली की कई यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण में ग्रांट को लेकर हो रही देरी और शिक्षण संस्थानों में लड़के- लड़कियों के लिए अलग-अलग नियमों को लेकर कई मुद्दों पर बात करने के लिए समय मांगा है. इसके अलावा हिन्दू कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के लिए फंड न देने के मुद्दे पर भी आयोग की चेयरपर्सन यूजीसी से बात करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement