पूर्वी दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ताजा कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक विज्ञापन जारी कर अपना पक्ष रखा है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी इस विज्ञापन में आम आदमी के नाम पत्र लिखा गया है. जिसमें सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मचे हंगामे से खुद को दूर करने की कोशिश की गई है. इस चिट्ठी में केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में देरी के लिए उनपर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने इस पत्र में न सिर्फ अपनी स्थिति साफ की है बल्कि तीनों निगमों के मेयरों से अपील की है कि वह सफाई कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करें.

गौरतलब हो कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार सात दिनों से जारी रही. वेतन भुगतान और सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सफाईकर्मी 23 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण राजधानी दिल्ली कूड़े में तब्दील हो गई है. उधर गुरूवार को ईस्ट एमसीडी ने कूड़ा उठाने वाले वाहन के कुछ चालकों को निलंबित कर दिया.