दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाहकार (शिकायत) और सामाजिक कार्यकर्ता स्वाति मालीवाल को दिल्ली आयोग की नई अध्यक्ष बनाए जाने पर महाभारत छिड़ गई है. स्वाति को लेकर उठे विवाद के बीच केजरीवाल ने तंज कसते हुए ट्वीट करके रिश्ते का खुलासा किया है.
दरअसल, स्वाति मालीवाल हरियाणा में AAP के बड़े चेहरे नवीन जयहिंद की पत्नी हैं. खुद को परिवारवाद से मुक्त बताने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का ये फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा और सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है. विवाद बढ़ता देख केजरीवाल ने ट्वीट करके स्वाति से अपना रिश्ता बताते हुए कहा- 'वो मेरे चाचा की साली के जीजा की भतीजी के ससुर की भांजी के भतीजे की साली के भाई की बेटी है'
Some media houses n opp leaders alleging that swati is my cousin. Complete nonsense. She is not even remotely connected(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2015
BTW Breaking News for some channels- वो मेरे चाचा की साली के जीजा की भतीजी के ससुर की भांजी के भतीजे की साली के भाई की बेटी है(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2015
1.5 लाख की तनख्वाह पर बनाया था सलाहकार
केजरीवाल के एनजीओ में काम कर चुकी हैं स्वाति
स्वाति ग्रीनपीस एनजीओ में काम कर चुकी हैं और आरटीआई एक्टिविस्ट भी रही हैं. बताया जाता है कि वह केजरीवाल के एनजीओ 'परिवर्तन' से काफी पहले से जुड़ी रही हैं. आयोग की मौजूदा अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह का कार्यकाल 18 जुलाई को खत्म हो रहा है. स्वाति को अध्यक्ष बनाए जाने पर बरखा ने कहा कि केजरीवाल जो चाहेंगे वही होगा.
AAP के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस की राह पर चल पड़ी है.