दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता और
अब पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी से उनके घर पर शुक्रवार शाम
को मुलाकात करेंगे. हालांकि आडवाणी ने शुक्रवार को सफाई दी कि उन्होंने कांग्रेस को लेकर इमरजेंसी वाला बयान दिया था और वे चाहते हैं कि 1975 के लिए कांग्रेस नेता माफी मांगें.
Advani ji is correct in saying that emergency can't be ruled out. Is Delhi their first experiment?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2015
केजरी ने किया था आडवाणी के बयान पर ट्वीटशाम 6 बजे होगी मुलाकात
केजरीवाल शुक्रवार को शाम 6 बजे आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि केजरीवाल इस मुलाकात में दिल्ली में अधिकारों को लेकर उप राज्यपाल नजीब जंग और केंद्र सरकार से चल रहे टकराव पर भी बात करेंगे. इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हाल में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले थे.
आडवाणी का बयान
आडवाणी ने हाल में 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था अब भी इमरजेंसी के हालात से निपटने के लिए तैयार नहीं है और भविष्य में भी नागरिक अधिकारों के ऐसे निलंबन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 'संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा-तंत्र के बावजूद, मौजूदा समय में लोकतंत्र को कुचलने वाली ताकतें मजबूत हैं.'