दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है. AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से जब पूछा गया कि क्या केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो इस पर उन्होंने बताया कि केजरीवाल का क्या कार्यक्रम है.
राघव चड्ढा ने कहा, आज अगर इस देश में कोई भी शख्स भाजपा सरकार से सवाल करता है तो या उसे अरेस्ट कर लिया जाता है या उसे सस्पेंड कर दिया जाता है. अगर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया संजय सिंह और सत्येंद्र जैन भाजपा ज्वाइन करने के लिए अपनी हामी भर देते हैं तो वह 2 मिनट के अंदर जेल से छूटकर बाहर आ जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ अपनी पार्टी में शामिल कर लेगी. भाजपा जिन नेताओं को भ्रष्ट कहती थी, उन नेताओं ने जैसे ही भाजपा ज्वाइन की, उनके मुकदमे ठंडे बस्ते में डाल दिए गए.
अरविंद केजरीवाल को ED का दूसरा समन, 21 दिसंबर को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
आप सांसद ने कहा, आज भाजपा अगर किसी से डरती है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. बीजेपी अरविंद केजरीवाल को कमजोर करना चाहती है. सोते जागते इन लोगों के सपने में सिर्फ अरविंद केजरीवाल आते हैं.
19 दिसंबर से विपश्यना में जा रहे केजरीवाल: राघव
राघव चड्ढा ने कहा, "सभी जानते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 दिसंबर से विपश्यना के लिए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल हमेशा विपश्यना के लिए जाते रहे हैं. यह अरविंद केजरीवाल का पहले से तय एक कार्यक्रम है. अरविंद केजरीवाल वकीलों के साथ सलाह करके, यह तय करेंगे कि ED को जवाब देना है या नहीं और आगे की कानूनी रणनीति भी तैयार करेंगे."
डेडीगेशन के साथ करना होगा काम: चड्ढा
वहीं विपक्षी गठबंधन को लेकर राघव ने कहा, "मेरा मानना है कि तमाम राजनीतिक दलों को पूरी गंभीरता, डेडीकेशन के साथ-साथ आना होगा. यह साथ पॉलिटिकल पार्टियों का नहीं है बल्कि देश की 135 करोड़ आबादी का है. यह एक महत्वपूर्ण गठबंधन है और देश की जनता एक उम्मीद से इस गठबंधन की ओर देख रही है कि ये गठबंधन सफल हो. लोग चाहते हैं कि देश में ऐसी सरकार हो जो लोकतंत्र, बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र करें."
इसके साथ ही राघव ने कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग में सीट शेयरिंग पर जरूर चर्चा होगी. इस मीटिंग में क्या बातचीत होगी और क्या रणनीति बनाई जाएगी यह मीटिंग के बाद आपको विस्तार से बताया जाएगा.