दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. केजरीवाल ने कहा कि बिना वारंट के सीबीआई के 40 लोगों की टीम का एक पुलिस कमिश्नर के घर में घुस जाना क्या गैर कानूनी नहीं है? क्या यह लोकतंत्र के खिलाफ नहीं है?
दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार से लड़ना चाहते हैं तो उन्होंने विजय माल्या और नीरव मोदी को हज़ारों करोड़ रुपये लेकर देश के बाहर क्यों भगाया? राफेल जहाज की खरीद में जो 36 हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है, मोदी जी ने उसकी जांच क्यों नहीं करवाई?
केजरीवाल ने कहा, "मेरे ऊपर मोदी जी ने 33 केस करवा रखे हैं, मोदी जी ने मेरे घर पर पुलिस की रेड करवाई, पुलिस ने मेरे बेडरूम की तलाशी ली, मेरी रसोई तक की तलाशी ली, मोदी जी बताएं मैंने कौन सा भ्रष्टाचार किया है?"
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में मोदी जी ने राज्य के पुलिस कमिश्नर को घेरने की कोशिश की, उसी प्रकार, आज से चार साल पहले दिल्ली में मोदी जी ने हमारी एंटी-करप्शन ब्यूरो को, पैरा मिलिट्री फोर्सेज भेजकर दफ्तर घेर लिया और एंटी-करप्शन ब्यूरो को हमसे छीन लिया. केजरीवाल ने कहा कि ये एक तरीके से पूरे के पूरे संघीय ढांचे पर प्रहार है.
केजरीवाल ने कहा कि सभी राज्यों में जनता द्वारा चुनी हुई एक सरकार है, जिसे उस राज्य की जनता चुनती है. सभी राज्य सरकारों के अपने कुछ संवैधानिक अधिकार होते हैं. अगर मोदी जी इस तरह से केंद्र के अधीन आने वाली सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग करके राज्य सरकारों अधिकारों का हनन करने की कोशिश करेंगे, तो ये देश नहीं बचने वाला है.
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बार-बार बोला है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. अगर हम इस देश को बचाना चाहते हैं तो मोदी और शाह की इस जोड़ी को सत्ता से हटाना पड़ेगा.