आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. रामलीला ग्राउंड में समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे...
अब तक के अपडेट्स...
10.02 AM: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने जनता से अपील की है कि वे रामलीला मैदान में आशीर्वाद देने जरूर आएं.
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से आज अरविंद केजरीवाल सरकार में फिर से मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहा हूं। अपने दायित्व को अगले 5 साल पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ निभा पाऊं इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहता हूं। आप सभी रामलीला मैदान जरूर पहुंचे।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 16, 2020
9.40 AM: मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को लगता है कि एक ही कैबिनेट को दोहराया जाना चाहिए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लोग कैबिनेट के काम से खुश हैं और हमने अपने काम के आधार पर चुनाव जीता. हम लोगों का विश्वास बनाए रखेंगे. हमने जनता को 10 गारंटी दी है, जिसे गांरटी के साथ पूरा करेंगे. सिसोदिया ने कहा कि पूर्ण राज्य का मुद्दा भी उठाएंगे क्योंकि एक चुनी हुई सरकार के पास लैंड और पुलिस होनी चाहिए.
9.35 AM: मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग सभी रिश्तेदार आ गए हैं. पटपड़गंज सीट पर टफ फाइट थी, थोड़ा डर भी गए थे, लेकिन लोगों पर भरोसा था. महिलाओं की सुरक्षा पर कहा कि अब सीसीटीवी का काम विस्तार से होगा. बसों में मार्शल होने से भी महिलाएं यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करती हैं. एजुकेशन को लेकर दिल्ली की जनता काफी खुश हैं. सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी में हैं. ये एक अच्छी पहल होगी.
9.20 AM: रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल के साथ 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
#WATCH Delhi: An Aam Aadmi Party fan Uday Veer arrives at Ramlila Maidan for Chief Minister-designate Arvind Kejriwal's swearing-in ceremony. pic.twitter.com/X3Ox5NTf2j
— ANI (@ANI) February 16, 2020
9.10AM: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम की शपथ लूंगा. अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आएं.
आज तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।pic.twitter.com/98k4WHTOYB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2020
8.35 AM: रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. यहां कुछ ऐसे पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं.
8.15 AM: पंजाब के लुधियाना के वैक्स म्यूजियम में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का स्टैच्यू लगाया गया है.Delhi: A banner seen at Ramlila Ground where preparations are underway for the swearing-in ceremony of Chief Minister-designate Arvind Kejriwal https://t.co/PoxqhcX6Zv pic.twitter.com/s7gqnQP284
— ANI (@ANI) February 16, 2020
लुधियाना, पंजाब: लुधियाना के वैक्स म्यूजियम में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल का स्टैच्यू लगाया गया। pic.twitter.com/o9tUAJkusq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2020
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों भाजपा विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया है. पार्टी ने चुनाव परिणाम के दिन आप के कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटू मफलरमैन' अव्यान तोमर को खासतौर से आमंत्रित किया है. इसके अलावा दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है. ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे.
Delhi: Preparations underway for the swearing-in ceremony of Chief Minister-designate Arvind Kejriwal at Ramlila Ground. He will take oath as CM for the third time today. pic.twitter.com/QbyMhGkBwZ
— ANI (@ANI) February 16, 2020
यहां से कर सकते हैं एंट्री
आम आदमी छह गेटों- गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से रामलीला मैदान में प्रवेश कर सकेंगे. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, 125 सीसीटीवी कैमरे और 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं, 45,000 कुर्सियां लगाई गई हैं. खड़े होकर देखने के लिए भी मैदान में पर्याप्त जगह रहेगी.
सुरक्षा के विशेष प्रबंध, ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली पुलिस ने यातायात और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं. सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक यह प्रबंध लागू रहेंगे. बसों की सामान्य पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड पॉवर हाउस, सिविक सेंटर के अंदर और पीछे की ओर स्थान तय किया गया है. इसी तरह वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट और समता स्थल के सर्विस रोड पर भी बसों को पार्क किया जा सकता है.

टीवी न्यूज चैनल्स की ओबी वैन व उसके साथ मौजूद अन्य वाहनों को जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर खड़े होने की इजाजत होगी, जो रामलीला मैदान के गेट नंबर 2 के पीछे और कमला मार्केट के कुछ इलाके तक है. राजघाट और दिल्ली गेट चौक से गुरु नानक देव चौक वाया जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर व्यावसायिक वाहन और बसों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. छत्ता रेल से दिल्ली गेट चौक वाया नेताजी सुभाष मार्ग पर बसों की आवाजाही नहीं हो सकेगी. पहाड़गंज से अजमेरी गेट वाया डीबीजी रोड की बसों पर भी पूर्ण प्रतिबंध होगा.
62 सीटों पर AAP ने किया कब्जा
बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 70 सीटों में से उसने 62 पर कब्जा जमाया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में 8 और कांग्रेस को शून्य सीटें मिली थीं. एक वक्त ये चुनाव एकतरफा दिख रहा था, लेकिन वोटिंग से तीन हफ्ते पहले बीजेपी ने अपनी पूरी तातक झोंक दी, जिसके बाद चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था. हालांकि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर AAP पर ही भरोसा जताया.