scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में बने दफ्तर की छत गिरी

दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास की बिल्डिंग 1942 की बनी हुई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसमें मार्च 2015 से रह रहे हैं

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)

  • पिछले हफ्ते सीएम आवास में बने दफ्तर की छत गिरी
  • 1942 की बनी है दिल्ली में सीएम आवास की बिल्डिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेंबर की छत गिर गई. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं लगी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने आवास में जो दफ्तर बनाया है उसमें ये घटना हुई है. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

पिछले हफ्ते की इस घटना के बाद तुरंत उसकी मरम्मत का काम शुरू किया गया. वहीं इस घटना के दो दिन बाद जब मरम्मत चल ही रही थी तो मुख्यमंत्री के चेंबर के टॉयलेट की छत गिर पड़ी. इसके बाद टॉयलेट की मरम्मत का काम भी शुरू हुआ. यही नहीं, हाल ये हुआ कि जब टॉयलेट की छत की मरम्मत शुरू हुई तो इसी दौरान टॉयलेट की दीवार की ईंट भी निकलना शुरू हो गई.

Advertisement

ceiling_080720120817.jpg

बता दें कि दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित '6 फ्लैग स्टाफ़ मार्ग' में मार्च 2015 से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रह रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि लगभग 80 साल पुराने इस घर में जबसे मुख्यमंत्री रहने आए हैं, हमेशा कुछ न कुछ मरम्मत का काम चलता ही रहता है.

दिल्ली: कोरोना से राजस्व पर प्रभाव, रेवेन्यू कलेक्शन में सुधार के लिए DDCD करेगा स्टडी

सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री निवास सुरक्षित है? सूत्रों ने बताया कि '6 फ्लैगस्टाफ़ मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) 1942 में बना था. पिछले दिनों बरसात में हुई घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री आवास के ढांचे की समीक्षा की जा रही है. अधिकारियों की आकलन रिपोर्ट के बाद इस बारे में फैसला किया जाएगा.

दिल्लीः कोरोना से मौत पर समिति ने सौंपी रिपोर्ट, CM ने दिए कदम उठाने के निर्देश

सीएम निवास की छत का हिस्सा गिरने पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "मैंने खुद देखा है, लगभग 1940 की बनी हुई काफी पुरानी बिल्डिंग है. उसमें छत क्रैक कर गई है. थोड़ा हिस्सा गिरा भी है. सुरक्षा की जांच की जा रही है."

Advertisement
Advertisement