scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना का कहर, चांदनी महल थाने के 5 और पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

चांदनी महल पुलिस स्टेशन में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है. बताया जा रहा है कि चांदनी महल पुलिस स्टेशन में तैनात सभी 80 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग हुई थी.

Advertisement
X
लॉकडाउन के दौरान तैनात दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-PTI)
लॉकडाउन के दौरान तैनात दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-PTI)

  • कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 8 हुई
  • तैनात सभी 80 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग हुई थी

दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. चांदनी महल पुलिस स्टेशन में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है. बताया जा रहा है कि चांदनी महल पुलिस स्टेशन में तैनात सभी 80 पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग हुई थी.

चांदनी महल पुलिस स्टेशन के साथ ही दिल्ली पुलिस एंटी टेरर यूनिट के स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 10 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर हेड कॉन्स्टेबल को छुट्टी पर भेजा गया था. सोमवार को जब टेस्ट रिजल्ट आया तब पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है. बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल में कम्प्यूटर सेल में तैनात हैं.

Advertisement

न्यू अशोक नगर में महिला की मौत

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बी ब्लॉक में रहने वाली बुजुर्ग महिला की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई. महिला का पिछले कई महीनों से नोएडा के मानस अस्पताल में डायलेसिस चल रहा था. एक हफ्ते पहले बुजुर्ग महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे मैक्स हॉस्पिटल साकेत रेफर किया गया जहां पर डॉक्टर की टीम ने कोरोना टेस्ट कराया. टेस्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. बुजुर्ग महिला की मौत के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और परिवार के सदस्यों को क्वारनटीन कर दिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

80 प्रतिशत क्षेत्र रेड जोन

दिल्ली-एनसीआर इलाके में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जा रही है. दिल्ली का 80 प्रतिशत क्षेत्र रेड जोन में है तो वहीं एनसीआर में संक्रमण का खतरा कम नहीं है. धड़ल्ले से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के कारण दिल्ली देश का दूसरा ऐसा राज्य बन चुका है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे हालात में दिल्ली को इस लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या हर दिन बढ़ रही है. रेड जोन और हाई रिस्क जोन में कोई ढील नहीं दी जा सकती है, दिल्ली के काफी एरिया अब हाई रिस्क जोन में हैं. ऐसे में पाबंदियां बरकरार रखी जानी चाहिए. मौजूदा पाबंदियां अगले एक हफ्ते तक जारी रहेंगी. 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार दोबारा से हालात की समीक्षा करेगी. इसके आधार पर सरकार आगे कोई फैसला करेगी.

Advertisement
Advertisement