दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कठपुतली कॉलोनी का दौरा किया, जहां सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ दिया गया है. इस दौरान केजरीवाल ने लोगों से बात कर उनका दर्द सुना. हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने उनका विरोध भी किया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां पर निर्मम तरीके से झुग्गियां तोड़ी गई हैं. अगर सरकार लोगों को पक्के मकान देती, तो वो खुशी जताते. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे इस तहस-नहस की स्थिति को देखकर बेहद दुख पहुंचा है. हाइकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद तोड़फोड़ किया गया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कठपुतली कॉलोनी के तमाम उन टूटे हुए घरों का दौरा किया और उनमें रहने वाले लोगों का दुख दर्द भी सुना.
केजरीवाल ने कहा कि अपने ही देश में अपनी ही सरकार ने जिस तरह से गरीबों के मकान तोड़े हैं, वो बेहद शर्मनाक है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से उनके निवास स्थान जाकर मिले और इस बारे में बातचीत की. केजरीवाल ने उप राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि LG साहब से बातचीत सकारात्मक रही है. जल्द ही दिल्ली सरकार बेघर लोगों के खाने-पीने और रहने के तमाम इंतजाम करेगी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इस इलाके में टेंट, पानी और खाने का प्रबंध करेगी, ताकि लोगों को आगे समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा, 'सरकार को गरीबों ने चुना है...अमीरों ने नहीं. हम यहां गरीबों का काम करने के लिए चुने गए हैं.' मालूम हो कि कठपुतली कॉलोनी 14 एकड़ में फैली हुई है. इस कॉलोनी में कठपुतली बनाने वाले, जादूगरी करने वाले, गायक और संगीतकार रहते हैं.