scorecardresearch
 

शीला दीक्षित के खिलाफ BJP ने निकाली बाइक रैली

दिल्ली बीजेपी ने सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ एक बाइक रैली निकाली और सीएम आवास पर जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
यातायात के नियम ताक पर...
यातायात के नियम ताक पर...

दिल्ली बीजेपी ने सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ एक बाइक रैली निकाली और सीएम आवास पर जमकर प्रदर्शन किया.

शीला दीक्षित के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली.

बाइक रैली बीजेपी ऑफिस 11 अशोक रोड से शुरू होकर सीएम आवास पर खत्म हुई. रैली की अगुवाई दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विजय गोयल ने की. रैली में विजय गोयल समेत बाइक पर सवार तमाम कार्यकर्ता यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आये. विजय गोयल समेत किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. साथ ही एक बाइक पर दो से ज्यादा कार्यकर्ता सवार दिखाई पड़े.

विजय गोयल ने कहा, 'शीला दीक्षित के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. अब भी प्रचार में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, ऐसे में हम शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग करते हैं.

Advertisement
Advertisement