14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बीजेपी महाभोज के जरिये दलितों के बोट वैंक में सेंध लगाने में जुटी है. इस मौके पर पार्टी के कई दिग्गज जुटेंगे जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और वैकेया नायडू शामिल हैं.
साउथ एमसीडी में मेयर के पद पर जीत पक्की करके बीजेपी जश्न मना रही है. हालांकि बीएसपी को डिप्टी मेयर पद देकर पार्टी ने गठबंधन की कीमत भी चुकाई है. इसकी भरपाई करने के लिए अंबेडकर जयंती के मौके पर महाभोज के ऐलान ने राजनीतिक सुगबुगाहट तेज कर दी है.
14 अप्रैल को बीजेपी तैयारी कर रही है दलितों के साथ महाभोज की. इस मौके पर बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, वैकेया नायडू समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता जुटेंगे. लेकिन बीएसपी को ये सिर्फ प्रलोभन से ज्यादा कुछ और नहीं लगता. बीजेपी अपने संगठन में तमाम अहम पदों पर भी सटीक जातीय समीकरण के लिए जूझ रही है. इसके साथ बीजेपी इस कोशिश में भी लगी है कि चुनाव से पहले हर तबके के खैरख्वाह बनने की कोशिश में कोई छूट ना जाए.