दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से करारा हमला बोला है. अंकित हत्याकांड को लेकर मनोज तिवारी ने कहा, ''सोमवार को अंकित सक्सेना की शोक सभा में अरविंद केजरीवाल भी गए थे और उनके बाद मैं भी गया था, लेकिन कल (सोमवार को) केजरीवाल ने वहां जो किया हैं, वो एक मुख्यमंत्री के स्तर के व्यक्ति के लिए काला दिन था.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अंकित सक्सेना की शोक सभा में केजरीवाल बोले कि जो अभी तक इस तरह की घटना के पीड़ित परिवारों की सहायता की, उससे दो कदम आगे बढ़कर अंकित के परिवार की मदद करेंगे मतलब वो तीन करोड़ रुपये की मदद करेंगे.
मनोज तिवारी ने कहा कि जब लोगों ने केजरीवाल से कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को इतनी आर्थिक सहायता दे, ताकि उसका गुजर बसर हो सके. इस पर वो उठकर भागने लगे, जिसका वीडियो भी वायरल हो चुका है. इसके बाद अंकित सक्सेना के पिता ने एक लाइन कही कि केजरीवाल गरीब के साथ गेम मत खेलिएगा.
तिवारी ने कहा, 'जब मैं अंकित सक्सेना के परिजनों से मिलने पहुंचा, तो लोग बात कर रहे थे कि केजरीवाल रेडियो पर विज्ञापन दे रहे हैं कि निर्भया कांड और अंकित हत्याकांड एक समान हैं. अगर ऐसा है, तो केजरीवाल को अंकित के परिवार को भी अखलाक, एमएम खान, तंजिल अहमद और राजस्थान के किसान परिवार के बराबर आर्थिक सहायता देनी चाहिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि अभी दिल्ली में एक और युवक तुषार वाल्मीकि की पांच लोगों ने मिलकर हत्या की है. हमारी मांग है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अंकित और तुषार वाल्मीकि के परिवार को भी अखलाक, एमएम खान, तंजिल अहमद और राजस्थान के किसान के परिवार के बराबर आर्थिक मदद दें. दिल्ली सरकार ने इनको एक-एक करोड़ रुपये की मदद दी थी, इतनी ही सहायता अंकित और तुषार के परिवार को भी मिले.
मनोज तिवारी ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल से कहना चाहते हैं कि उनको अंकित और तुषार के परिवार की भी एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता करनी होगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अंकित की शोक सभा में राजनीतिक रोटियां सेंकने गए थे, लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली और बेनकाब हो गए.