scorecardresearch
 

MCD चुनाव: अमित शाह रामलीला मैदान में करेंगे 'बूथ पर चर्चा'

यूपी फतह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर अमित शाह से मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान में बुलाया है. पार्टी ने उन कार्यकर्ताओं को न्योता भेजा है जिन्हें बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
अमित शाह रामलीला मैदान में करेंगे 'बूथ पर चर्चा'
अमित शाह रामलीला मैदान में करेंगे 'बूथ पर चर्चा'

यूपी फतह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर अमित शाह से मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान में बुलाया है. पार्टी ने उन कार्यकर्ताओं को न्योता भेजा है जिन्हें बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली के रामलीला मैदान में 19 मार्च को बीजेपी अपना एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. इस सम्मेलन में आमंत्रण पत्र देकर कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है. करीब 65 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को न्योता भेजा जा रहा है.

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण पत्र भेजकर बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया ये सभी वो कार्यकर्ता हैं, जिन्हें पार्टी ने बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी है.

दरअसल यूपी में ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद हैं, लेकिन दिल्ली में जमीन कितनी मजबूत है, इसको लेकर पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इसकी बड़ी वजह है दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार है. अभी दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है. यही नहीं आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी चुनाव में उसके सामने होगी. ऐसे में बीजेपी ने संगठन स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस किया है. इसी के तहत एमसीडी चुनाव के लिए तय 13 हजार से ज्यादा बूथों के लिए हर बूथ पर पार्टी ने पांच कार्यकर्ताओं की एक टीम बनायी है. टीम के सदस्य बूथ के तहत आने वाले मतदाताओं से न सिर्फ संपर्क करेंगे, बल्कि ग्राउंड रिपोर्ट भी पार्टी को देंगे. ताकि इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी चुनाव में अपनी रणनीति बना सके और जरूरत पड़ने पर उसमें परिवर्तन कर सके.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह इस फॉर्मूले को 2014 के आम चुनावों और यूपी के हालिया चुनाव में इस्तेमाल कर चुके हैं. इसीलिए दिल्ली में अब पार्टी का आधार फिर से जमाने के लिए इसी जांचे-परखे फॉर्मूले को लागू करने की तैयारी है. कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन में खुद अमित शाह जीत का मंत्र देंगे.

Advertisement
Advertisement