दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है. बीजेपी ने भी रविवार से अपनी विजय विकास यात्रा शुरु कर दी है. जिसमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं.
दिल्ली में बीजेपी पिछले दस साल से एमसीडी की सत्ता में है. इसलिए इस बार चुनाव प्रचार को पार्टी ने विजय विकास यात्रा नाम दिया है. इस यात्रा के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी रोजाना एक जिले में जाएंगे, जहां बीजेपी के वार्ड उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
बीजेपी की विजय विकास यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली जिले से हुई. जिसमें सबसे पहले मनोज तिवारी ने साउथ मोती बाग इलाके में रोड शो किया. इस रोड शो के लिए तिवारी के साथ इलाके की सांसद मीनाक्षी लेखी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी पहुंचे.
नई दिल्ली बीजेपी के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के मुताबिक रोड शो उन इलाकों में किया जा रहा है, जहां आम आदमी पार्टी ने लोगों से वोट पाने के लिए तमाम वादे किए थे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद आप के नेता या विधायक उन इलाकों में वापस नहीं लौटे. बीजेपी इस यात्रा के जरिए केजरीवाल सरकार की सच्चाई भी लोगों को बता रही है.
मनोज तिवारी ने कहा कि जनता का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है और केजरीवाल के झूठे वादों से परेशान जनता इस बार उनका जवाब दे देगी. तिवारी के मुताबिक रोड शो करने के पीछे मकसद भी यही है कि वो सिर्फ भाषण नहीं करना चाहते, बल्कि लोगों से सीधा संवाद करेंगे, जो रोड शो के जरिए होगा.
बीजेपी तिवारी के स्टारडम को भी भुनाने की कोशिश में है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच उनकी मौजूदगी दर्ज करायी जा रही है.