scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट भेजे जा रहे टैंकरों से ATF चोरी कर खुले बाजार में बेचा जा रहा था, 6 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट के लिए भेजे जा रहे टैंकरों से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) चोरी कर उसे खुले बाजार में मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल के रूप में बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह रैकेट तीन साल से चल रहा था और हर महीने सरकार को 1.62 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
 टैंकरों से एविएशन टरबाइन फ्यूल चोरी
टैंकरों से एविएशन टरबाइन फ्यूल चोरी

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया जो एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) को आईजीआई एयरपोर्ट ले जाने वाले टैंकरों से चोरी कर खुले बाजार में मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल (MTO) के रूप में बेच रहा था. यह अवैध कारोबार पिछले तीन वर्षों से चल रहा था, जिससे हर महीने 1.62 करोड़ रुपये का नुकसान सरकार को हो रहा था.

पुलिस को रविवार को इस रैकेट की जानकारी मिली, जिसके बाद क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस ने मिलकर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने तीन टैंकर जब्त किए, जिनमें कुल 72 हजार लीटर ATF था. यह तेल HPCL के बहादुरगढ़ स्थित असोदा डिपो से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए भेजा गया था.

टैंकरों से टरबाइन फ्यूल चोरी

टैंकर ड्राइवर, ट्रांसपोर्टर और गोदाम मालिक ने GPS डेटा में छेड़छाड़ कर टैंकरों को मुंडका के एक छिपे स्थान पर पहुंचा दिया. टैंकर के सुरक्षा लॉक को डुप्लीकेट मास्टर चाबी से खोलकर फर्जी डिप रॉड का इस्तेमाल कर मात्रा दिखा दी जाती थी. इसके बाद तेल को ड्रम में भरकर बेच दिया जाता था.

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

पकड़े गए आरोपियों में गोदाम मालिक गया प्रसाद यादव, ट्रक मालिक अशपाल सिंह भुल्लर, खरीददार राजकुमार चौधरी और तीन ड्राइवर शामिल हैं. दो ड्राइवरों के हेल्पर को हिरासत में लिया गया है. सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement